कोरोना संकट के दौर में प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। आज यानि 02 जून मंगलवार रात साढ़े आठ बजे तक की बात की जाये तो कुल 23 नए मरीज मिले।
वहीं दूसरी ओर 9 मरीज स्वस्थ भी हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 441 हो गई है।
छत्तीसगढ़ में जिलेवार नए मरीजों की संख्या जशपुर- 5,कोरबा- 3,बलौदाबाजार- 3,बालोद 3,बिलासपुर- 3,जांजगीर-चांपा- 2,रायगढ़- 1,कोरिया- 1,गरियाबंद- 1,मुंगेली- 1
स्वास्थ्य विभाग की लगभग रात साढ़े आठ बजे की ट्वीट देखें:
यह भी पढ़ें :प्रदेश में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की नई लिस्ट आ गई है : देखिए आप कौन से जोन में है
यह भी पढ़ें :बड़ी खबर : प्रदेश में कोरोना वायरस से हुई दूसरी मौत, 9 साल की बच्ची हुई शिकार
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।