बिलासपुर : प्रदेश के बिलासपुर जिले से के मस्तूरी से 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है यह बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि अपने माता-पिता के साथ 29 मई को अलाहाबाद से लौटी थी और तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने की वजह से बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती थी।
बच्ची को पहले से ही ब्लड कैंसर था और छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद हालत काफी गंभीर थी जिसकी वजह से बिलासपुर के सिम्स में भर्ती कराया गया।
30 मई को बच्चे की मौत हो गई।इसके बाद बच्ची की शरीर को परिजनों को सौंप दिया गया अंतिम संस्कार होने के बाद जब बच्ची की जांच रिपोर्ट आई तो पता चला कि बच्ची कोरोना पॉजिटिव है।
रिपोर्ट के मिलते ही बच्ची की हिस्ट्री का पता किया गया और संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए ढूंढा जा रहा है। बताते चलें कि इस मामले में 38 लोगों की जांच की गई है और सैंपल भेजा गया है नोडल डॉ. आरती पांडे का कहना है कि मस्तूरी की गोराना संक्रमित बच्ची 30 मई को लापता हो गई उसे रायपुर रिफर किया गया था लेकिन वह कहां गई पता नहीं हम ने पुलिस को सूचना दी।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।