मंदी के दौर में करोड़पति बनाने आ रहे बिग बी ✍️जितेंद्र शर्मा
देशवासियों के लिए अच्छी खबर है। लॉक डाउन 3.0 के बीच में महानायक अमिताभ बच्चन लोगों को झटके में फिर से करोड़पति बनाने का सपना लेकर आ रहे हैं। सपना देखने की छूट तो सभी को होगी, लेकिन ज्यादातर का सपना नींद खुलते ही टूट जाएगा पर कई मंजिल की ओर अग्रसर भी होंगे और किसी का सपना साकार भी होगा। जी हां बिग बी कौन बनेगा करोड़पति का 12 वां संस्करण लेकर जल्द ही लौट रहे हैं। 9 मई से इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। इसका टैग लाइन है हर चीज को ब्रेक लग सकता है, सपनों को नहीं। महानायक के इस प्रयास को सिपहसलार सोने की थाली में परोसने की तैयारी में हैं। कहा जाने वाला है कि यह सीरियल गंभीर आर्थिक संकट के इस दौर में लोगों को मंजिल का रास्ता दिखाने वाला साबित होगा। लक ने जिसका आखिरी तक साथ दिया वह तो करोड़पति बनेगा ही कई को यह लखपति भी बनाएगा। देश के नवनिर्माण के लिए लोगों के मन में प्रतियोगी भावना को बढ़ाने की प्रेरणा भी देगा। इतना ही नहीं इस एक सीरियल से चैनल वाले को टीआरपी बढ़ने से फायदा भी होगा। वैसे यह सपने का खेल जनता के पैसे का जनता के द्वारा जनता और () के लिए का एक बेहतर उदाहरण भी होगा।
यह भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा- ‘डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की दारू देंगे या दो नंबर की, पैसा खजाने में जाएगा या जेबें भरेंगी…’