वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर गिरे हुए दूध को एक इंसान अपने बर्तन में भर रहा है वही थोड़ी ही लगभग सात-आठ फीट की दूरी में पांच कुत्ते भी उसी फैले हुए दूध को पी रहे हैं इसी दौरान एक महिला उस रास्ते से गुजरती है आप देख सकते हैं पूरा सड़क वीरान है दुकानें भी बंद है
ऐसा मालूम पड़ता है कि जो व्यक्ति गिरा हुआ दूध उठा रहा है वो जरूर कोई बेघर व्यक्ति है, जो पेट भरने के लिए कुत्तों के साथ ही दूध के लिए झपट पड़ा हैे। हमारा देश भले ही लॉक डाउन में लगभग सफल रहा है, पर इसी देश में दिखाई देने वाली भूखमरी को हम नज़र अंदाज़नाही कर सकते।
हालांकि ये वही आगरा शहर है जहां कोरोना वायरस के शुरुआती मामले सामने आए थे इसके बाद शहर को सील कर दिया गया था। पर इस शहर ने दम दिखाया और पूरे देश में आगरा को मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है, क्योंकि को रोना संक्रमण से संक्रमित होने के बाद रोकथाम के लिए बेहतर शहर घोषित हुआ।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।