×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सुपर मून से घटेगा कोरोना वायरस का प्रकोप, जानिए सितारों की चाल Featured

By April 08, 2020 618 0

विशेष : आज (आठ अप्रैल) को आकाश में सुपरमून जैसी अद्भुत खगोलीय घटना घटित होने जा रही है। सुपरमून का आकार सामान्य से बड़ा और चमकीला होगा। इस दिन हम सबके प्यारे चंदा मामा पृथ्वी के सबसे ज्यादा नजदीक होंगे।

भारत में ऐसे देखें सुपर पिंक मून

सुपर मून से कोरोना का दुष्प्रभाव कम होगा 
ज्योतिर्विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय के ज्योतिषविद् डॉ. विपिन पांडे ने बताया कि पृथ्वी पर स्थित समस्त औषधियां चंद्रमा से ऊर्जा प्राप्त करती हैं। इसीलिये चंद्रमा को औषधिपति कहा जाता है। शुक्ल पक्ष के आरम्भ के साथ क्रमश: चंद्रमा का बल बढ़ता जाता है। पूर्णमासी को चंद्रमा सर्वाधिक प्रभावशाली हो जाता है। सुपरमून की स्थिति में चंद्रमा पूर्णमासी से भी अधिक बलशाली होते हैं। कोरोना पर भी चंद्रमा की सुपरमून अवस्था का प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में जाएंगे तब कोरोना की स्थिति में नियंत्रण होना शुरू हो जाएगा। 14 मई को सूर्य वृष राशि में गोचर करेंगे। वृष राशि स्थिर राशि होती है, इसलिए कहा जा रहा है कि 14 मई को कोरोना का प्रकोप भारत में रुक जाएगा।

 

मेष : थोड़ी उलझन,अक्रामकता रहेगी लेकिन बहुत खराब स्थिति नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान हो सकते हैं।  मन पर काबू रखें। कुछ सरकारी तंत्र से भी परेशान हो सकते हैं। पैनिक न करिएगा।

 

 वृषभ :भावुकता से परेशान हो सकते हैं। मन पर काबू रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। निराशा का भाव चल रहा है। मां भवानी के किसी भी रूप का मन में ध्‍यान करें। सब ठीक हो जाएगा।

        ट्विटर के अखाड़े में पहलवान योगेश्वर दत्त और अलका लांबा

 

मिथुन :बहुत परेशान होने वाली बात नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा परेशान करेगा। घर में अच्‍छा प्रबन्‍धन कर रहे हैं। इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर है। रिस्‍क न लें। हरी वस्‍तु पास रखें। लाल वस्‍तु का दान करें। सब ठीक हो जाएगा।

 

कर्क :थोड़ी उर्जा बढ़ी हुई है। घर में रहकर कामों को कैसे करें। इस पर ध्‍यान दीजिए। जिनकी तैनाती बाहर हुई है। उनकी उर्जा, साहस काम करेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। कोई रिस्‍क न लें। व्‍यवसायिक चीजें ठीक हो जाएंगी। भगवान शिव की अराधना करें, घर में ही। सब ठीक होगा।

सिंह :अपनों पर ध्‍यान दें। थोड़ा परेशान हो सकते हैं। घर में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर, अपनों पर ध्‍यान दें। व्‍यवसाय अभी गड़बड़ है लेकिन आगे ठीक हो जाएगा। सूर्यदेव को जल दें। मवेशी को कोई हरी चीज खिलाएं, सब ठीक हो जाएगा।

 

कन्या : अच्‍छी स्थिति है। मानसिक और शारीरिक चंचलता पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम की स्थिति ठीक है। लेकिन थोड़ी विवादास्पद चीजें सामने आ सकती हैं। व्‍यवसायिक चीजें आगे चलकर ठीक हो जाएंगी। शनिदेव को प्रणाम करें।

 

तुला :मन ज्‍यादा सोचकर परेशान रहेगा। कुछ काल्‍पनिक भय रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। मन और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। उनका मंत्रोचारण करें।

वृश्चिक : स्थिति में सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक स्थिति मध्‍यम है। बचकर चलें। पीली वस्‍तु पास रखें।

 

धनु : कुछ सरकारी, व्‍यवसायिक तौर पर सकारात्‍मक आश्‍वासन मिल सकता है।स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यवसाय ठीकठाक है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। बचकर पार करें। कोई पीली वस्‍तु पास रखें। सब ठीक होगा।

 मकर :

मान सम्‍मान पर ध्‍यान रखें। स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान रखें। व्‍यवसायिक चीजें आगे ठीक हो जाएंगी। बहुत परेशान न हों। मां काली की किसी प्रतिमा को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

 

कुंभ : मन परेशान रहेगा। बहुत ज्‍यादा ध्‍यान देकर चलिए थोड़ा खराब समय है। स्‍वास्‍थ्‍य से भी परेशानी हो सकती है। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम,स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय मध्‍यम है। गणेश जी की वंदना करें

मीन :व्‍यवसायिक, शासन सत्‍ता की तरफ से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है।स्थिति आगे चलकर ठीक हो जाएंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टि से चीजें ठीक चल रही हैं।

 

प्रस्‍तुति
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर साभार

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 08 April 2020 15:45

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.