×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

आज महावीर हनुमान जी की किस राशि पर होगी कृपा , जानिए अपनी राशि Featured

By June 16, 2020 922 0

मेष :मेष राशि के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा। आज दूर की यात्रा हो सके तो टाल दें यही सही होगा, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। अजनबी लोगों पर भरोसा नहीं करें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं। किसी का भला करने के चक्कर में आप खुद परेशानी में आ सकते हैं। धन के लेन-देन में सतर्कता बरतें। सहकर्मियों के साथ मनमुटाव हो सकता है। भाग्य आपका साथ देगा पर आपको थोड़ा सावधान होना होगा।

यह भी पढ़ें: कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई दी गई, ये हस्तियां हुईं शामिल

वृषभ : आज आप थोड़ी फूर्ति और चिंता दिखाएं, तो मेहनत से भी सफलता मिल सकती है. सोचे हुए काम आसानी से पूरे होने के योग हैं. आज आप आने वाले दिनों की योजनाएं बना सकते हैं. किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. माता से सुख मिलेगा. बिजनेस बढ़ने के योग हैं. आपके उत्साह में वृद्धि होगी। मन भी संवेदनशीलता से भरा रहेगा। पारिवारिक विषयों में रुचि लेंगे और आपका पसंदीदा भोजन भी मिल सकता है।

मिथुन :आज आपका दिन पहले से बेहतर रहेगा आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। इस राशि के जो लोग कपड़े का बिजनेस करते हैं, वो आज अपने बिजनेस में विस्तार कर सकते हैं अगर आप अपने लवमेट में से कोई बात शेयर करना चाहते हैं, तो आज का दिन अच्छा है। आप अपनी बात शेयर कर सकते हैं। आज आपको अपना काम पूरा करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आयेगी। आपके ऊपर घर के बड़े लोगों का आशीर्वाद बना रहेगा। गाय को हरा चारा खिलाएं, आपका बिजनेस अच्छा चलेगा।

यह भी पढ़ें  :तोतों को भा गई गिटार की झनकार, मां ने बनाया वीडियो और सोशल मीडिया पर छा गया जतिन तालुकदार

 

कर्क : आज झगड़े और टकराव से बचने के लिए आपको हर संभव प्रयास करना चाहिए। आर्थिक सन्दर्भ में आज का दिन शुभ नहीं है, इसलिए कोई भी नई प्रतिबद्धता बनाने से पहले उसके बारे में सोच-विचार अवश्य कर लें। फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। मित्रों व स्नेहीजनों के साथ आज का दिन बहुत उल्लासमय वातावरण में बीतेगा। यात्रा की संभावनाएं हैं। पसंदीदा भोजन का स्वाद ले सकेंगे।

सिंह :किसी कानूनी मामलों में एक छोटी यात्रा की संभावना होगी। कोई शो देखने, संगीत का मज़ा लेने या किसी मनोरंजक समय की योजना के लिए मिले अवसर का सदुपयोग करें। पदोन्नति या वेतन में बढ़ोतरी के रूप में आपके रैंक में बदलाव आने वाला है। अपने सहयोगियों और अधिकारियों के साथ होने वाली बैठकों में अच्छे और प्रभावी ढंग से बातचीत करें। याद रखें, अकेला व्यक्ति खेल जीत सकता है लेकिन टीम वर्क और समझदारी से चैंपियनशिप जीती जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें  :कलाकार सुशांत सिंह राजपूत को अंतिम विदाई दी गई, ये हस्तियां हुईं शामिल

 

कन्या :आज वित्तीय मामलों में अच्छा सुधार और निरंतर प्रगति होगी। व्यावसायिक क्षेत्र में भी अच्छी प्रगति करेंगे। आपका नाम और प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सामाजिक दायरे में आपका व्यापक सम्मान होगा। आप योग्य लोगों के साथ बेहतर संबंध बनाएंगे और विरोधियों पर विजय प्राप्त करेंगे। आज का दिन आनंद-उल्लास में बीतेगा। विविध क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। इसमें स्त्री मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी। मित्रों के साथ सुंदर, मनोहर जगहों पर जा सकते हैं।

तुला :अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है. शादीशुदा लोगों को भी पार्टनर से मदद मिलने की सम्भावना है . जीवनसाथी से आपके संबंध मधुर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. घूमने-फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है. आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है. कारोबार में व्यस्तता बढ़ सकती है. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. कुछ नया भी सीखने को मिलेगा. इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं. आज आप मन ही मन खुश होंगे दिन अच्छा है।

यह भी पढ़ें  :श्रीराम केयर अस्पताल में हुए गैंगरेप के दो आरोपी वार्ड बॉय को युवती ने पहचान लिया है, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

वृश्चिक :आज तकदीर आपके साथ रहेगी । आपके अंदर नयी ऊर्जा का संचार होगा। अपनी छुपी हुयी प्रतिभा को निखारने के लिये आज का दिन बहुत ही अच्छा है। अगर आपकी लेखन में रुचि है, तो आप समाज से जुड़ा कोई नया लेख लिख सकते हैं। ऑफिस में काम थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन आप अपने सारे काम बेहतर ढंग से पूरे कर लेंगे। जो लोग टूर एंड ट्रेवल्स के बिजनेस से जुड़े हैं, उन्हें आज उम्मीद से अधिक धन लाभ हो सकता है। आपको करियर में तरक्की के नये अवसर मिलेंगे। मंदिर में नारियल चढ़ायें, कार्यक्षेत्र में सब कुछ अच्छा रहेगा।

धनु : आज किसी भी नए कार्य का प्रारंभ न करें। वाणी और व्यवहार पर भी संयम रखिएगा। स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। ईश्वर के ध्यान-योग आराधना से मन शांत रहेगा। पूर्व अर्जित मान-सम्मान एवं लाभ बरकरार रखने के लिए आज आपको समझदारी से काम करना पड़ेगा। अनावश्यक खर्च से बचें।आज आपके लिए आकस्मिक धन वृद्धि का प्रबल योग बन रहा है .

यह भी पढ़ें  :थाने के अंदर ही शख़्स ने हत्या को अंजाम दिया, तीन पुलिसवाले सस्पेंड : जानिए पूरा मामला

 

मकर :आप खुद को नए कनेक्शन बनाने के लिए अधिक उत्सुक पाएंगे। अपने क़रीबी मित्र या भाई-बहन के साथ समय बिताना आपको अच्छा लगेगा। अपने प्रियजनों के समूह के लिए खाने का आयोजन करें या उन्हें अपने साथ किसी शो के लिए आमंत्रित करें। यात्रा करते समय, समस्याओं या देरी की उम्मीद हैं। अपने ख़र्चों और अपनी आमदनी को संतुलित बनाए रखने की कोशिश करें ताकि आप उधार चुका सकें और साथ ही कुछ चिंताओं से भी आपको मुक्ति मिले।

कुंभ :आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है। छात्रों के लिये आज का दिन बेहतर परिणाम लेकर आयेगा। आपको परिश्रम का फल जरूर मिलेगा। जो लोग कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़े हैं, उन्हें कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। प्राइवेट जॉब करने वाले लोगों की सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। ऑफिस में आपको सबका साथ मिलेगा। आप अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर किसी सामाजिक कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। हनुमान जी को लड्डू का भोग लगायें, आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे।

यह भी पढ़ें  :रायपुर : सास और ननद ने मिलकर बहू को फांसी पर लटकाने की कोशिश की : मामला दर्ज

 

मीन :धन लाभ के बड़े मौके मिल सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में भी अच्छा खासा सुधार होने के योग हैं. कुछ अवसरों का फायदा आपको मिल सकता है. अचानक धन लाभ हो सकता है. निवेश के सुझावों पर फैसला अपने अनुसार ही करें. आसपास के लोगों या साथ काम करने वालों की तारीफ करें. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है. सुख मिलेगा. कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. काम-धंधा अच्छा चलेगा. कार्यस्थल पर माहौल भी अच्छा मिल सकता है.

यह भी पढ़ें  :मैनेजर फिजिकल वेरीफिकेशन पर अडा, तो महिला अपनी 100 वर्षीय मां को चारपाई पर घसीटते हुए पेंशन लेने बैंक पहुंची

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 16 June 2020 07:14

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.