प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिला जहां कल यानी रविवार को एक बुजुर्ग की हत्या या हत्या थाने के अंदर ही हुई बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
पूरा मामला :
प्रतापगढ़ के रानीगंज क्षेत्र के रहने वाले दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर कुछ आपसी विवाद चल रहा था जिसके बाद यह मामला पंचायत तक पहुंचा, लेकिन पंचायत में यह मामला नहीं सुलझ पाया जिसकी वजह से अब मामला पुलिस के हाथों में था।
यह भी पढ़ें :मैनेजर फिजिकल वेरीफिकेशन पर अडा, तो महिला अपनी 100 वर्षीय मां को चारपाई पर घसीटते हुए पेंशन लेने बैंक पहुंची
"TOI" के मुताबिक पुलिस पूछताछ के लिए दोनों भाइयों को थाने लेकर गई मिठाई लाल, उनके भाई मेवालाल और बेटे दिनेश थाने में पेश हुए। इसी बीच एक अन्य युवक इंद्रपाल को भी थाने लाया गया। पुलिस के मुताबिक रात करीब 2:00 बजे अचानक गमले के पास रखे फावड़े से मिठाई लाल को मारने लगा रानीगंज के थानेदार मृत्युंजय मिश्रा ने बताया
सभी को पुलिस स्टेशन के ऑफिस रूम में बैठाया गया था रात के 2:00 बजे लगभग इंद्रपाल नहीं मिठाई लाल पर फावड़े से हमला कर दिया
पुलिस ने बताया कि इंद्रपाल मानसिक रूप से विक्षिप्त है लेकिन अभी तक उसके विक्षिप्त होने की कोई कागजात परिजनों ने पेश नहीं किया है।
यह भी पढ़ें :कोरोना संक्रमित होने का डर था, बीवी बच्चों को बचाने के लिए आईआरएस अधिकारी ने खुद तेजाब पी लिया
वहीं दूसरी ओर यह घटना घटने के बाद पुलिस के 3 सिपाही रतिराम गुप्ता, राजेश कुमार, शिवम खरवार को निलंबित कर दिया गया है इसके साथ ही थानेदार मिश्रा की भी जांच की जा रही है अब यह मामला पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र द्विवेदी तक पहुंच गया है पुलिस जांच पर में जुड़ी हुई है और इंद्रपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें :रायपुर : सास और ननद ने मिलकर बहू को फांसी पर लटकाने की कोशिश की : मामला दर्ज
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।