×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

सिंह राशि वालों को धन लाभ होने की संभावना है, जानें अन्य राशियों का भाग्य Featured

By April 19, 2020 640 0

 

महिला पहलवान बबीता फोगाट ने corona संक्रमण फैलाने वाले जमातियों को कहा जाहिल तो मिलने लगी धमकी

मेष : आज के दिन कार्यों में गलती के चलते मान- प्रतिष्ठा को हानी पहुंच सकती है, इसलिए ऐसा न करें. जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े. नौकरी में स्थितियां सामान्य रहेंगी. फुटकर व्यापारियों को मार्केट से अधिक लाभ लेने के लिए बड़ी ख़रीददारी में पैसे निवेश करने से बचना चाहिए. सेहत की बात करें जिन्हें हाई कोलेस्टेरॉल कि समस्या है उन्हें अपने खान-पान पर अधिक ध्यान देना होगा.

कोरोना कनेक्शन: तबलीगी जमात के कारण दिल्ली में बढ़ेंगे मरीज 

 

 वृषभ :आज के दिन सही और गलत के फर्क को समझना होगा दूसरे चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसा कर अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं. बेहतरीन कामों से अपनी स्थिति काफी मजबूत करेंगें किसी भी काम को पूरी लगन व मेहनत से करें. होटल संबंधित व्यापारिक कार्यों में भी कुछ समय के लिए असफलता रहेगी. विद्यार्थियों को यह समय अपने पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना चाहिए नहीं तो वह अपने याद किए विषयों को भूल सकते है.

 

मिथुन :आज का दिन आपके लिए काम काम और केवल काम का ही रहने वाला है. आलस्य को बिल्कुल भी स्थान न दें. मेहनत पर ही ध्यान केन्द्रित करके रखना होगा, आपके द्वारा की गयी मेहनत रंग लाएगी. तेल का कारोबार करने वालों को सावधानी रखनी होगी, आर्थिक नुकसान हो सकता है. लेखन से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य की बात करें तो आँखों में कोई दिक्कत चल रही है तो अत्यधिक मोबाईल लैपटॉप और टी.वी का प्रयोग करने से बचें घर का वातावरण कूल रखें, संबंधों को सुधारने का प्रयास करें.

सलमान खान बोले- चंद जोकरों की वजह से फैल रही है बीमारी

 

कर्क :आज के दिन आध्यात्मिक भाव जागृत करके रखना होगा हो सके तो कोई धार्मिक पाठ को पढ़ें. भगवत् भजन में भी समय देना उपयुक्त रहेगा. नौकरी से जुड़े लोग मेहनत करते रहें जल्द ही शुभ समाचार मिल सकता है. व्यापार में पार्टनर के द्वारा लिए गए फैसलों पर उनका साथ दें न की विरोध करें, वहीं दूसरी ओर अनावश्यक व्यय से नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थियों को आलस्य के चलते पढ़ाई में कुछ कम मन लगेगा.

सिंह :आज के दिन आपको धन लाभ होने की संभावना है. यदि किसी को उधार दे रखा है तो उन्हें आज रिमाइन्ड करा सकते हैं. सोचे गये कार्य में सफलता प्राप्त होगी बस आपको इस ओर लगने की देरी है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों को कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए, अन्यथा कठोर कार्यवाही हो सकती है. अनाज का व्यापार करने वालों के लिए दिन शुभ है बड़े मुनाफ़े हाथ लग सकते हैं. सेहत की बात करें तो हड्डियों से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें.

लॉकडाउन के दौरान पॉर्न देखने वालों में भारत के लोग सबसे आगे

कन्या :आज के दिन अपने महत्वपूर्ण कार्य को निपटाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करें, क्योंकि ग्रहों कि स्थिति आपका कोई बड़ा कार्य सिद्ध करने में सहायक होती दिखाई दे रही है.नौकरी की बात करें तो दिन सामान्य रहने वाला है लेकिन सजग होकर कार्य करने की आवश्यकता है अन्यथा बड़े अधिकारी नाराज हो सकते हैं. कारोबार में पिछले चल रहें प्रयासों से आपको उन्नति मिलने के योग बन रहे हैं, छोटा-मोटा मुनाफ़ा भी हाथ लग सकता है. हेल्थ में छोटी सी भी बीमारी को अनदेखा करना मुश्किलों में डाल सकता है.

तुला : आज के दिन कोई आपसे आर्थिक मदद की उम्मीद लेकर आता है तो उसे निराश न करें. समाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. बॉस आपको नयी जिम्मेदारियाँ सौंप सकते हैं, जिसे प्रसन्नता के साथ ग्रहण करना चाहिए, वहीं दूसरी ओर सहकर्मियों के साथ भी सम्बन्ध मजबूत होंगे. कारोबार की बात करें तो सोना-चांदी का व्यापार करने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.

वृश्चिक :आज के दिन कामकाज में आलस्य करना ठीक नहीं रहेगा. जितनी अधिक मेहनत करेंगे उतना ही भविष्य में लाभ मिलने की संभावनाएं बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा. नौकरी में आपकी स्थिति लगातार सुधरती दिख रही है पदोन्नति होने के आसार दिखाई दे रहें है. व्यापार की बात करें तो रियल-स्टेट का कारोबार करने वालों को अधिक निवेश करने से बचना चाहिए. महिलाओं को वाद-विवाद की स्थिति से बचना चाहिए. सेहत की बात करें तो अग्नि दुर्घटना के प्रति अलर्ट रहें.

अब रोहिंग्या का कोरोना कनेक्शन: गृहमंत्रालय

धनु : आज के दिन मानसिक तनाव अधिक रहेगा. इसे दर किनार करते हुए आपको प्रसन्न रहना है. दिन के अंत तक स्थितियां अनुकूल होती दिखाई दे रही है. ऑफिशियल काम अधिक रह सकता है, वहीं दूसरी ओर यह भी ध्यान रखना होगा कि कार्य के प्रति कोई लापरवाही न हो जाएं. किराने का व्यापार करने वाले व्यापारियों के लिए दिन लाभ भरा हो सकता है. कमर के दर्द को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. 

मकर : आज के दिन धन से संबंधित चीजों के लिए अलर्ट रहें. जहां एक ओर आय में कमी होती दिख रही है तो वहीं दूसरी ओर खर्चों की लिस्ट भी कुछ लंबी होगी. जॉब से रिलेटेड जो भी परेशानियां चल रही है उसमें कुछ स्थितियां संभलती हुई लग रही है. हो सकता है आज के कार्य में कुछ नया करने को मिले.

कॉलेज पढ़ी नहीं और फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर बनी टीचर, आठ साल नौकरी के बाद दर्ज हुई एफआईआर

कुंभ : आज के दिन का शुभारम्भ किसी गरीब को क्षमतानुसार दान करने से स्टार्ट करें. वर्तमान समय में छोटी सी मदद दूसरों के बहुत काम आने वाली है. ऑफिशियल कार्य को दूसरे के भरोसे पर न छोड़े, अन्यथा लेने के देने पड़ सकते हैं, जूनियर से कुछ कहा सुनी भी होने की आशंका है. विद्यार्थी वर्ग अगामी दिनों के लिए कठोर मेहनत करना शुरु कर दें.

मीन :आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता से भरा है. यह पल किसी अपने के साथ साझा कर सकते हैं. कर्मक्षेत्र में जो मित्र और सहयोगी आदि हैं वह कोपरेटिव मूड में चल रहे हैं जिनसे आपको लाभ होगा. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का कारोबार करने वाले लाभ कमा सकते हैं, अपने कारोबार का विस्तार करें.

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 19 April 2020 08:29

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.