×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

मेष राशि के जातक रिस्क लेने से बचें तो कर्क राशि के जातक प्रेम और रोजगार को लेकर रहें सतर्क, जानें सभी राशियों का हाल Featured

By April 15, 2020 587 0

विशेष :  शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। केतु धनु राशि में हैं। चंद्रमा, शनि, मंगल और गुरु मकर राशि में हैं। मीन राशि में बुध हैं। मेष राशि में सूर्य चल रहे हैं। ग्रहों की स्थिति फिर एक महत्‍वपूर्ण मोड़ पर आ गई है।

मेष : सीने में विकार हो सकता है। व्‍यापारिक स्थिति में कुछ समस्‍या आ सकती है। प्रेम की स्थिति भी कुछ खराब हो सकती है। बहुत बचकर पार करें। अच्‍छा नहीं कहा जाएगा। आत्‍मबल जरूर बना रहेगा क्‍योंकि उच्‍च का सूर्य आपको टूटने नहीं देगा। लेकिन रिस्‍क न लें। सूर्यदेव को जल दें।

सीता का हरण होता देख भावुक हुआ ‘रावण’, मांगी माफी! Featured

 वृषभ : मान सम्‍मान को ठेस न लगने पाए, ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम पर ध्‍यान रखें। लग्‍न का शुक्र पूरी तरह से आपको सम्‍भाल कर रखेगा। मां काली को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। सूर्यदेव को जल दें।

1900 जमातियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का लुकआउट नोटिस Featured

मिथुन :बहुत ज्‍यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। अष्‍टम भाव की स्थिति ठीक  नहीं है। किसी भी तरह का नुकसान हो सकता है। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु का दान करें।

 

कर्क :एक तरह से ऐसे समझें कि जीवनसाथी, रोजगार और प्रेम के साथ बहुत सावधानी के साथ ध्‍यान रखें। उदर और उसके नीचे के अंगों में कोई समस्‍या न हो इसका विशेष ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार मध्‍यम है। भगवान शिव का स्‍मरण करना अच्‍छा रहेगा।

 

सिंह :कुछ उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं। कुछ आशीर्वाद मिल सकता है। किसी बात, किसी रोग, किसी व्‍यक्ति को लेकर परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। किसी भी तरह का रिस्‍क न लें। शनि से सम्‍बन्धित दान-पुण्‍य करना अच्‍छा होगा। भगवान भोलेनाथ का स्‍मरण करें।

लॉकडाउन के दौरान पॉर्न देखने वालों में भारत के लोग सबसे आगे

कन्या :बच्‍चों की सेहत, अपने मन, भौतिक सुख-सम्‍पदा की चीजों, मां के स्‍वास्‍थ्‍य, घरेलू सुख पर ध्‍यान रखें। यह खराब समय है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। कुछ बात बन सकती है।

 

तुला : घर की चीजों को लेकर, अपने अंत:करण, सीने, हृदय को लेकर सावधानी बरतें। यह अच्‍छा समय नहीं है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं न करें। व्‍यापार में कोई रिस्‍क न  लें। किसी भी तरह का कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। शनिदेव को मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

वृश्चिक : भाइयों, मित्रों, अपनों को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है। नाक, कान, गला को लेकर परेशानी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। बजरंग बली का पाठ करें। उन्‍हें मानसिक तौर पर प्रणाम करें।

 

धनु : कुटुम्‍बीजनों के स्‍वास्‍थ्‍य, वाणी पर ध्‍यान दें। धन, स्‍वास्‍थ्‍य का कोई रिस्‍क न  लें। कहीं पैसे न लगाएं, अपने पास रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। पीला टीका लगाएं। शनिदेव से सम्‍बन्धित दान पुण्‍य करें।

ट्रेन चलने की अफवाह पर बांद्रा स्टेशन में उमड़े मजदूर, गुमराह करने वाले एक हजार लोगों पर एफआईआर 

मकर :कई तरह की बातें आपके मन में तूफान मचाएंगी। बहुत ध्‍यानपूर्वक चलें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। लाल वस्‍तु दान करें। शनिदेव का स्‍मरण करें।

कॉलेज पढ़ी नहीं और फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर बनी टीचर, आठ साल नौकरी के बाद दर्ज हुई एफआईआर

कुंभ : बहुत बचकर पार करें। कुछ नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय किसी में भी नुकसान हो सकता है। कोई नई बात का रिस्‍क न लें। शनिदेव को प्रणाम करें। लाल वस्‍तु दान करें।

 

मीन :कुछ विस्‍मयकारी समाचार प्राप्‍त हो सकते हैं जिससे आपको मानसिक, आर्थिक तौर पर परेशानी हो सकती है। यह परेशानी हमेशा के लिए नहीं होगी। लेकिन आप ध्‍यान रखें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय सब मध्‍यम है। शनिदेव से सम्‍बन्धित चीजों का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें। अच्‍छा हो सकता है।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Wednesday, 15 April 2020 07:49

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.