भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन जारी किया गया है कई राज्यों ने इसकी अवधि बढ़ा दी है, बहुत लोग अपने काम घर पर ही रह कर कर रहे हैं पर क्या आपको पता है, कि ज्यादातर लोग इस लॉक डाउन के दौरान क्या कर रहे हैं?
इसका जवाब है, पॉर्नोग्राफी। जी हां... ज्यादातर लोग इस लॉक डॉन के दौरान पोर्न देख रहे हैं। आंकड़ों की बात की जाए तो दुनिया भर में भारत पोर्न देखने में सबसे आगे हैं
दुनिया की सबसे बड़ी पॉर्नोग्राफी साइट पॉर्नहब की आंकड़ों की मानी जाए तो 95% उछाल के साथ भारत सिर्फ स्थान पर पहुंच गया है पॉर्न हब के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में भारत में एडल्ट साइट्स पर जाने वालों का ट्रैफिक 95 फीसदी तक बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुरुआती पाबंदियों में ही पॉर्न साइट देखने में 20 फीसदी का का इजाफा दर्ज किया गया था। यह आंकड़ा लॉक डाउन के दौरान का है अर्थात लोग घर में बैठकर पोर्न देखते हुए टाइम पास कर रहे हैं।
अंबिकापुर : रात को घूमने निकले थे 2 बिजनेसमैन,पहले लापता हुए फिर पता चला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है Featured
इसके पहले के आंकड़ों की बात की जाए तो भारत 20% किधर से आगे बड़ा था लेकिन इस बार तो 40% की उछाल से आगे बढ़ा है। ऐसा ही कुछ आंकड़ा जर्मनी और इटली का भी है जो 25% और 55% की बढ़त के साथ आगे है पर भारत इन देशों को भी पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर पहुंच चुका है।
…तो लॉकडाउन दो हफ्ते आगे बढ़ाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ? Featured
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।