×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कन्‍या राशि न लें कोई रिस्‍क वहीं मकर राशि के लोग खर्च को लेकर रहेंगे परेशान, जानें सभी राशियों का हाल Featured

By April 14, 2020 584 0

विशेष :  शुक्र वृषभ राशि में हैं। राहु मिथुन राशि में हैं। धनु में चंद्रमा और केतु हैं। मकर राशि में पहले से तीन ग्रह शनि, मंगल और गुरु विराजमान हैं।

मेष : बहुत बलपूर्वक आप अब डटकर लड़ने लायक हो गए हैं। लेकिन मंगल  की स्थिति अच्‍छी नहीं है इसलिए रिस्‍क न लीजिएगा। जो लोग संक्रमित हैं या किसी भी तरह की कोई दिक्‍कत वाली चीजें थीं उनसे लड़ने का बल मिल जाएगा लेकिन कोई रिस्‍क न लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम से बेहतर की ओर है। प्रेम बहुत अच्‍छा है। समीपता रहेगी। दृष्टिकोण से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। अभी थोड़ा मध्‍यम चल रहा है। सूर्यदेव को जल देना अच्‍छा रहेगा।

सीता का हरण होता देख भावुक हुआ ‘रावण’, मांगी माफी! Featured

 वृषभ : बहुत सावधानी पूर्वक चलिएगा। शासन सत्‍ता पक्ष से कोई रिस्‍क न लें। नियम-कानून का पालन करिएगा। अन्‍यथा दंडित हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यवसाय मध्‍यम है। सूर्यदेव को जल देना आपके लिए अच्‍छा होगा।

कोरोना से दहला अमेरिका, अकेले न्यूयार्क में 10,000 से ज्यादा ने दम तोड़ा Featured

मिथुन : शासन सत्‍ता पक्ष का साथ मिलेगा। कुछ आशीर्वाद मिल सकता है राजनीतिक या सरकारी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है बहुत ध्‍यान रखने की आवश्‍यकता है। व्‍यवसाय और प्रेम भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु पास रखना और लाल वस्‍तु का दान करना आपके लिए अच्‍छा होगा।

 

कर्क :स्थिति ठीक है लेकिन बहुत अच्‍छी नहीं है। अपने इम्‍यून सिस्‍टम पर भरोसा न रखकर अपने संयम पर भरोसा रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम मध्‍यम है। बजरंग बली का कुछ पाठ करना या स्‍मरण करना अच्‍छा रहेगा।

 

सिंह :पहले से स्थिति में सुधार है। इम्‍यून सिस्‍टम बेहतर हुआ है। पहले से संक्रमित लोगों या जिनकी तबीयत खराब है उन्‍हें कुछ लाभ हुआ है। सूर्य की वजह से अच्‍छी स्थिति है। सूर्यदेव को जल दें। कोई रिस्‍क न लें। प्रेम और व्‍यवसाय की स्थिति पहले से बेहतर है। सरकारी नियमों का पालन करें।

लॉकडाउन के दौरान पॉर्न देखने वालों में भारत के लोग सबसे आगे

कन्या :बिल्‍कुल संयमित रहिएगा। किसी प्रकार का कोई रिस्‍क न लें। चाहे सरकारी हो, व्‍यवसायिक हो, प्रेम में हो या शारीरिक हो। बहुत जरूरत है सतर्क रहने की। ये बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। सूर्यदेव को जल दें । हरी वस्‍तु पास रखें।

 

तुला :स्थिति सुधार वाली है। पहले से बेहतर स्थिति कही जाएगी लेकिन रिस्‍क न लीजिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। कोई रिस्‍क लेने की जरूरत नहीं है बचकर पार करें। सूर्यदेव को जल देना अच्‍छा रहेगा।

 

वृश्चिक : अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यवसाय, प्रेम में सुधार की स्थिति रहेगी। सूर्यदेव को जल दें और अच्‍छा होगा।

 

 

धनु : चंद्रमा का लग्‍न में होना अच्‍छी स्थिति होती है। लेकिन आप अपवाद में आते हैं। चंचलता बढ़ जाती है। थोड़ा ध्‍यान देकर पार करिए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यवसायिक स्थिति भी अभी ठीक नहीं चल रही है। बजरंग बली का स्‍मरण करना अच्‍छा रहेगा।

बांग्लादेश के संस्थापक की हत्या के दोषियों में से एक अब्दुल माजिद को फांसी

मकर :अच्‍छी स्थिति है लेकिन बचकर चलें। जल से कोई चीज संक्रमित न हो इस बात का ध्‍यान रखिए। बाकी ठीक है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें। सूर्यदेव को जल दें।

....तो इसलिए अपने 5 बच्चो को गंगा नदी में फेंक आई महिला

कुंभ : व्‍यापारिक, मानसिक मामले में थोड़ी बेहतर स्थिति है। अच्‍छे आश्‍वासन या अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। इस पर ध्‍यान दीजिए। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करिए।

 

मीन :शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। परिवारिक, व्‍यापारिक तौर पर कुछ आशीर्वाद मिल सकता है। ठीक चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल दें और अच्‍छा होगा।

प्रस्‍तुति-
अजय कुमार सिंह
गोरखपुर

 

रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 14 April 2020 09:12

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.