नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार सेलेब्स ब्रांड रैंकिंग में बड़ी उछाल लेते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैंl उनकी ब्रांड से कुल कमाई 740 करोड़ रु. ($ 104.5 मिलियन) हैंl जबकि उनसे आगे क्रिकेटर विराट कोहली हैंl उनकी कुल ब्रांड वैल्यू 239.5 मिलियन डॉलर है और वह पहले पायदान पर बने हुए हैl अक्षय कुमार दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहरुख खान और सलमान खान को पीछे छोड़ आगे आए हैंl वहीं दीपिका पादुकोण और आमिर खान सेलिब्रिटी ब्रांड रैंकिंग सूची में नीचे चले गए हैं और इनकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई हैंl
बुधवार को जारी डफ और फेल्प्स की सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार 2019 में पिछले साल नंबर दो पर रही दीपिका पादुकोण की कमाई में गिरावट आई है और वह 93.5 मिलियन डॉलर के ब्रांड वैल्यूएशन के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई हैंl जबकि अक्षय कुमार ने उनकी जगह ले ली हैं।दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान छात्रों के दो गुटों की मारपीट में जेएनयू में जाकर एक गुट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया थाl उनके इस ‘स्टंट’ के कारण लोगों में जबरजस्त गुस्सा था और इसका हर्जाना उन्हें फिल्म छपाक के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के तौर पर देखना पड़ा, उनकी फिल्म फ्लॉप साबित हुईl जबकि अक्षय कुमार की ब्रांड वैल्यू आम चुनावों में अपनी शानदार जीत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के कारण और भी बढ़ी। दीपिका पादुकोण की जहां कमाई में गिरावट आईl
वहीं पति रणवीर सिंह की कमाई में उछाल आया हैंl वह भी नंबर तीन के पोजीशन पर बने रहेl इसके चलते दोनों ने मिलकर यह स्थान शेयर किया, रणवीर पिछले साल चौथे नंबर पर थे। सलमान खान और शाहरुख खान ने अपनी संख्या छह और पांच स्थानों पर जारी रखी, इनकी कमाई क्रमशः $ 55.7 मिलियन और $ 66.1 मिलियन के ब्रांड मूल्यों के साथ रही। आमिर खान की ब्रांड वैल्यू के हिसाब से रैंकिंग में बड़ी गिरावट आई हैl आमिर खान $ 24.9 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ 16 वें स्थान पर है, जबकि एक साल पहले वह 11 वें स्थान पर थे।