×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

कनिका कपूर का कोरोनावायरस टेस्ट पांचवीं बार में 'नेगेटिव' आया : फिर एक बार होगी जांच

By April 05, 2020 803 0

कनिका कपूर के फैन्स के लिए खुशखबरी है। उनका पांचवां कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआईएमएस) में भर्ती सिंगर की यह रिपोर्ट शनिवार को आई। हालांकि, डॉक्टर्स की मानें तो अभी एक बार उनकी कोरोनावायरस जांच होगी और अगर वह भी नेगेटिव आती है तो उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। 

पिछले दिनों एक बातचीत में एसजीपीजीआईएमएस के डायरेक्टर डॉ. आर के धीमान ने कहा था, "कनिका की हालत में सुधार हो रहा है और वे खाना भी समय पर खा रही हैं।" डॉ. ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर आ रहीं कनिका की गिरती सेहत की खबरें निराधार हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक उनके लगातार दो कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव नहीं आ जाते, तब तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जाएगी।

कनिका को सता रही घर की याद
सोमवार को सिंगर ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी सेहत के बारे में अपडेट दिया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "मेरी चिंता करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं। मैं ठीक हूं। उम्मीद है कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव आएगा। घर जाने, अपने बच्चों और परिवार से मिलने का इंतजार कर रही हूं। उनकी बहुत याद आ रही है।"

इससे पहले रविवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में कनिका के पिता राजीव कपूर ने कहा, "मेरी बेटी बिलकुल ठीक है। पिछले कुछ दिनों से उसकी तबियत को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं उनमें कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल उसे किसी भी तरह की प्रॉब्लम नहीं है। मैं उसके साथ लगातार फोन और वीडियो कॉल के जरिए संपर्क में हूं। उसकी तबियत में सुधार हो रहा है।" गौरतलब है कि कनिका 22 मार्च से एसजीपीजीआईएमएस के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

गर्भवती महिला, ''मुस्लिम'' थी इस वजह से डॉक्टर ने डिलीवरी करने से मना किया,बच्चे की हुई मौत

क्रिकेटर शिखर धवन का "जीतेन्द्र" रूप, इस गाने पर अपनी पत्नी के साथ किया डांस : सोशल मीडिया पर मची धूम

हमसे जुड़ें

रागनीति के फेसबुक पेज पर

रागनीति के ट्वीटर पर

यहां पढ़ें

रागनीति का खास राग

रागनीति का सियासी राग

 

रागनीति का विविध राग

रागनीति का मनोरंजन राग

रागनीति का राशि राग

 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Sunday, 05 April 2020 09:34

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.