राजनांदगांव: कोरबा के कटघोरा में लगातार सामने आ रहे मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो चुकी है, जहां एक ओर कटघोरा पूरी तरह से सील कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर हर जिले के कानून व्यवस्था को सख्त किया जा रहा है
बताते चले की हाल ही में कोरबा में एक साथ 8 मामले सामने आए जिससे पूरा कोरबा जिला चिंता की स्थिति में आ गया है सरकार ने निर्देश दिया है कि कटघोरा के हर एक व्यक्ति का जांच किया जाएगा
दरअसल तबलीगी जमात से आए हुए लोगों के संपर्क में आने से नए मामले सामने आते गए और इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जो भी मामले कटघोरा में मिले हैं वह बाहर से आए हुए जमात में शामिल लोगों से ही सामने आया है
आज यानी 10 अप्रैल को राजनांदगांव कलेक्टर प्रकाश मौर्य ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि तमाम हालात को देखते हुए सभी धार्मिक आयोजनों, सांस्कृतिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। वहीं तबलीगी जमात के लोगों में संक्रमण की खबरें लगातार आ रही और छत्तीसगढ़ से भी बीते दिनों 8 तबलीगी जमात के लोग संक्रमित पाए गए थे।
मौजूदा हालात को मध्य नजर रखते हुए 1 मार्च के बाद कहीं भी बाहर यात्रा करने वाले और अपने घर से दूर रह रहे लोगों से को निर्देश दिया जाता है, कि तुरंत ही प्रशासन को खबर करें यदि ऐसा नहीं करते हैं और दिए गए निर्देश के किसी भी शर्तों का पालन नहीं होता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, हत्या और हत्या की कोशिश के मामले दर्ज किए जाएंगे।

कोरोना इफेक्ट: फरार जमातियों को शरण देने वालों को होगी 10 साल तक की सजा Featured
चीन में एक बार फिर कोरोना का कहर, 63 नए मामले सामने आए
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।