×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

खैरागढ़ में थम नहीं रहा कोरोना और मेडिकल स्टाफ संग डटी हुई हैं सामाजिक संस्थाएं Featured

खैरागढ़ में थम नहीं रहा कोरोना और मेडिकल स्टाफ संग डटी हुई हैं सामाजिक संस्थाएं फाइल फोटो

खैरागढ़ ब्लॉक के गुरुवार को मिले 23 संक्रमितों में से 18 ग्रामीण और 4 शहरी, एक विकासखंड से बाहर का निवासी।

खैरागढ़ में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हुई है। आंकड़ों में शहरी संक्रमित जरूर कम हुए हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक नगर पालिका क्षेत्र के तुरकारी पारा में दो और बरेठपारा व धरमपुरा में एक-एक संक्रमित मिले। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पांडादाह, फतेहपुर, विचारपुर, मुढ़ीपार, गुमानपुर, भरकाटोला, केककराजबोड़, करमतरा, कामठा आदि में संक्रमित पाए गए।

यहां क्लिक करें: मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ के संस्थापक श्री बर्फानी दादा जी का हुआ देवलोक गमन

एक तरफ स्वास्थ्य अमला कोरोना की चैन तोड़ने में जुटा हुआ है, तो दूसरी तरफ खैरागढ़ की सामाजिक संस्थाएं हॉस्पिटल स्टाफ के साथ डटी हुई हैं। पिछले तीन महीने से कोविड सेंटर की कमान जैन सकल श्रीसंघ महावीर मित्र मंडल ने संभाल रखी है। यह संस्था 50 बिस्तर वाले कोविड सेंटर के बनाए जाने के बाद से अब तक कोरोना मरीजों के चाय-नाश्ते और खाने की जिम्मेदारी संभाले हुए है।

बताया गया कि सरकार प्रति मरीज प्रतिदिन के हिसाब से सुबह-शाम भोजन व चाय-नाश्ते का 100 रुपए देती है, जबकि इसमें 160 रुपए का खर्च आता है। अतिरिक्त 60 रुपए का खर्च जैन सकल समाज उठाता है। इससे पहले दो माह तक नया बस स्टैंड स्थित गणेश होटल के संचालक ने अपनी तरफ से चाय-नाश्ता मुहैया कराया।

यहां क्लिक करें: मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ के संस्थापक श्री बर्फानी दादा जी का हुआ देवलोक गमन

निर्मल त्रिवेणी के सदस्यों ने मरीजों संग मनाई थी दिवाली

इससे पहले निर्मल त्रिवेणी महाभियान के सदस्यों ने कोविड सेंटर में मौजूद मरीजों को मिठाई, पटाखे व फल भेंट कर दिवाली मनाई थी। सदस्यों ने परिसर में रंगोली बनाई और दीपक भी जलाए। इस तरह परिवार से अलग रह रहे मरीजों की दिवाली भी रोशन हो गई।

इनका भी मिला सहयोग, डॉक्टरों ने की अपील भी

अन्य संस्थाओं ने भी मरीजों को त्योहारों में सहयोग किया। इसमें समिति के सदस्यगण संरक्षक हुकुमचंद मुणोत, संरक्षक राजेन्द्र डाकलिया, महावीर जैन, दिलीप जैन, महावीर डाकलिया, सुनील चैरडिया, शैलेन्द्र सांखला, उमेश छाजेड़, मनीष पारख छुईखदान, विक्की बरडिया एवं सुभाष चावड़ा सहित समिते के सभी सदस्यों तन, मन, धन से सहयोग किया।

सीएमओ डॉ. मिथलेश चौधरी, डाॅ. प्रवीण सिंह परिहार, बीएमओ डॉ. विवेक सहित स्टाॅफ ने संस्थाओं व समाजसेवियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। डॉक्टरों ने अपील की है कि भविष्य में सिविल अस्पताल खैरागढ़ के लिए अपना सहयोग बनाए रखें।

यहां क्लिक करें: मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ के संस्थापक श्री बर्फानी दादा जी का हुआ देवलोक गमन

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.