राजनांदगांव-कवर्धा मुख्य मार्ग पर इतवारी बाजार में बने गड्ढे को लेकर परेशान हैं शहरवासी, डस्ट डलवाकर भूल गई पालिका।
खैरागढ़. इतवारी बाजार में राजनांदगांव-कवर्धा मुख्य मार्ग पर गड्ढे की वजह से परेशानी बढ़ गई है। इसे लेकर जब भी हल्ला मचा पालिका प्रशासन ने डस्ट डालकर इतिश्री कर ली। इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस पहल नहीं की। इसे लेकर सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि तो खामोश हैं ही, भाजपाई पार्षदों ने भी चुप्पी साध रखी है।
यह भी पढ़ें: सियासत में सांसद के सुर; खैरागढ़ के युवाओं संग संगठन गीत गाकर हौसला बढ़ा गए संतोष
ऐसे में अकेले मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने एसडीएम निष्ठा पांडे तिवारी को ज्ञापन सौंपकर सात दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने लिखा है कि यदि सात दिनों के भीतर इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से विरोध किया जाएगा।
बुधवार (25 नवंबर) को श्री जामड़ी पाटेश्वर धाम को बालोद डीएफओ द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में शहर के दिग्गज भाजपाई एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे। उसी वक्त मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सड़क के इस गड्ढे से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
यह भी पढ़ें: सियासत में सांसद के सुर; खैरागढ़ के युवाओं संग संगठन गीत गाकर हौसला बढ़ा गए संतोष
हालांकि शहर की इस महत्वपूर्ण समस्या को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में केवल मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के ही हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में अनिल का कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराया है। इस समस्या से सबंधित किसी तरह की बैठक नहीं ली है।
अगर सात दिनों के भीतर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो मंडल की बैठक लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।