The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
पालिका प्रशासन का कहना है कि मैदान के अलावा उनके पास जगह नहीं, खिलाड़ी कह रहे पुराने गार्डन के पास पहले भी लगती रही है दुकानें।
खैरागढ़. दो दिन पहले खिलाड़ियों के विरोध के बाद एसडीएम निष्ठा पांडेय तिवारी ने जिस पटाखा दुकान अन्यत्र लगाने के निर्देश दिए थे, पालिका प्रशासन उसे फतेह मैदान में ही लगाने पर अड़ा हुआ है। शुक्रवार को दुकानों के लिए मार्किंग भी कर दी गई।
इस बीच खिलाड़ियों के साथ पहुंचे न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों दोबारा मैदान के महत्व को समझाने की कोशिश की। बताया कि पूरे नगर के खेल व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए एकमात्र मैदान है। उसका व्यवसायिक उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, लेकिन पालिका प्रशासन का कहना है कि उनके पास दूसरी कोई जगह नहीं है।
इसे भी पढ़ें: WHO ने नेताओं से कहा- अगली महामारी के लिए रहें तैयार
इधर मैदान में मार्किंग होता देख क्लब के सदस्य व खिलाड़ी एसडीएम तिवारी के पास पहुंचे। उनके साथ पहुंचे भागवत शरण सिंह ने एसडीएम को बताया कि मैदान में सुबह से शाम तक गतिविधियां चलती हैं। युवा पुलिस भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। फुटबॉल, क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों का आयोजन भी होता है।
भागवत ने यह भी बताया कि पहले भी ये पटाखा दुकानें पुराने गार्डन के पास ही लगा करती थीं। अभी भी मंगल भवन बनने के बावजूद वहां पर्याप्त जगह है, लेकिन पालिका प्रशासन समझने को तैयार नहीं।
इधर प्रशासन के रवैये को देखते हुए खिलाड़ियों ने विरोध का मन बना लिया है। उनका कहना है कि हर साल का यही रोना है। पटाखा दुकान लगाकर पालिका अपनी कमाई कर लेती है और भुगतना हमें पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: WHO ने नेताओं से कहा- अगली महामारी के लिए रहें तैयार
मैदान में निजी खर्च पर रेलिंग लगाने वाले प्रकाश ठाकुर भी खिलाड़ियों के साथ हैं। उनका कहना है कि दुकान लगने के बाद रेलिंग उखाड़कर फेंक दी जाती है। क्लब के सदस्य मारुति शास्त्री का कहना है कि व्यवसायिक उपयोग के बाद मैदान को खेलने लायक बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
इसे भी पढ़ें: अभिषेक बोले- सरकार के निकम्मेपन और नाकामी के कारण हो रही धान खरीदी में देरी
जगह-जगह गड्ढे हो जाते हैं। लोहे के टुकड़े पड़े मिलते हैं। पूरा मैदान प्लास्टिक से अटा रहता है, तब पालिका ध्यान नहीं देती। नगर पालिका खिलाड़ियों को केंद्र में रखकर कभी नहीं सोचती।
एसडीएम से चर्चा करने वालों में सुशीलकांत पांडेय, जमीर कुरैशी, आशीष सिंह सहित क्लब के सदस्य व खिलाड़ी मौजूद रहे।