रायपुर: रविवार देर शाम दो गुटों में चाकूबाजी हो गई इसमें 5 लोग घायल हुए हैं, सभी को उपचार के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के होने के कारण क्षेत्र में तनाव की स्थिति है।
इसके चलते मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों में जमीन और चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है, बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम एक पक्ष से वहीदा सरपंच, उपसरपंच साहिल खान, सरपंच का पुत्र सोहेल खान उर्फ राजा, इकबाल कुरैशी, हुसैन कुरैशी, वाहिद पठान, जफर, जफरुल और हमीद ने भांटा स्टेडियम के पास दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने घायलों को मेकाहारा में भर्ती कराया इस हमले में दूसरे पक्ष से केशव साहू, नरेश पांडेय, सुरेश पांडेय, हितेश पांडेय और चंद्रकांत साहू पर चाकू से हमला किया है। इसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, इसके चलते मौके पर फोर्स तैनात है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।