The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
वाट्सएप ग्रुप में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री सहित प्रतिष्ठित व्यक्तियों का अश्लील कार्टून पोस्ट करने का लगाया आरोप।
रागनीति डेस्क. जन सेवा समिति छुईखदान नामक वाट्सएप ग्रुप में शुक्रवार (9 अक्टूबर) सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर पोस्ट हुए एक कार्टून को लेकर आक्रोश पनपा। देखते ही देखते खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपाई छुईखदान में इकट्ठा हो गए। सभी थाने पहुंचे और कार्टून पोस्ट करने वाले अधिवक्ता मनोज पिता नवल चौबे पर अश्लील कार्टून पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें: बंकिम दृष्टि/सियासी बिसात पर ‘राजा’ का चौका-छक्का!
बताया गया कि पोस्ट किए गए कार्टून में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को महिला का हाथ पकड़े दिखाया गया है। इसी कार्टून में सामने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी खड़े हैं। भाजपाइयों का आरोप है कि कार्टून अश्लील है और ऐसी पोस्ट कर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों की छवि व प्रतिष्ठा को धूमिल किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गलतियां बहुत सारी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी के बहुत ही शालीन कार्यकर्ताओं को लगातार उकसाया गया, उसके बाद भी हम शांत रहे। इसे हमारी कमजोरी बिल्कुल न समझें। हम ईंट का जवाब पत्थर से दे सकते हैं। आप ही बताएं कि इतना अभद्र कार्टून अगर वायरल किया जाता है तो क्या उसको माफ किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बंकिम दृष्टि/सियासी बिसात पर ‘राजा’ का चौका-छक्का!
थाना प्रभारी को दिए आवेदन में भाजपाइयों ने लिखा है कि मनोज चौबे ने इससे पहले भी इसी तरह की अनर्गल टिप्पणियां की हैं। उनका कृत्य भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (ब) एवं साइबर एक्ट की धारा 67 के तहत अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए मनोज चौबे के खिलाफ अपराधिक मामला पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
गंडई और खैरागढ़ से पहुंचे भाजपाई
अधिवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत सदस्य घम्मन साहू, छुईखदान नगर पंचायत अध्यक्ष दीपाली जैन, गंडई के नंगर पंचायत अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार, मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण चंद्राकर, नून करण साहू, अनिल अग्रवाल, गिरिराज किशोर दास वैष्णव, अरविंद शर्मा, छुईखदान युवा मोर्चा अध्यक्ष नवनीत जैन, राकेश ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: बंकिम दृष्टि/सियासी बिसात पर ‘राजा’ का चौका-छक्का!
अधिवक्ता मनोज चौबे ने जताया खेद
इस संबंध में अधिवक्ता मनोज चौबे का कहना है कि उनके पास जो मैसेज आया था, उसे ही उन्होंने फारवर्ड किया है। अगर इससे किसी की भावना आहत हुई हो तो वे इसके लिए खेद व्यक्त करते हैं।