रायपुर: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद के परीतिनिधि मंडल ने पं. रविवि के कुलसचिव से मुलाकात कर एल.एल.बी तृतीय वर्ष और बी.ए.एल.एल.बी की परीक्षा 28 सितम्बर 2020 को रखी गई है, उसी दिन "कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट " भी है, विवि परीक्षा का दिनांक परिवर्तित किया जाय, कुलसचिव द्वारा बोला गया आज ही नई इन विषयों को ले कर के नई समय सारिणी प्रकाशित कर दी जायेगी।
जो विद्यार्थी इस महामारी के कारण छत्तीसगढ़ से बाहर अपने घर अन्य प्रांतों में चले गए है वो कैसे आएंगे उत्तरपुस्तिका लेने जब पूरे देश मे अभी भी कोई संशाधन चालू नहीं है, कुलसचिव ने बताया की या तो वो किसी से अपने तक पोस्ट करवा लें या फिर वो एक लेटर लिख के महाविद्यालय में जमा कर दे कि छत्तीसगढ़ के बाहर रहते है।
उनके लिए बाद में विशेष परीक्षा आयोजित की जाहेगी सभी विद्यार्थी असमंजस की इस्थिति में है, कि स्पीड पोस्ट के माध्यम और जो मेल के माध्यम से उत्तरपुस्तिका भेजने का नियम बनाया गया है।
उसमें विद्यार्थी कैसे सूचित करेंगे महाविद्यालय को क्योंकि नियम में ये लिखा है कि 2-4 बजे तक उत्तरपुस्तिका जमा करना है, कृपया इसमें प्रकाश डाले प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्र छात्रों व अनियमित छात्रों के परीक्षा संबधी गाइडलाइन जारी करे जो अब तक असाइंमेंट के जरिये होने का निश्चित था लेकिन फिर भी सभी छात्र अब भी असमंजस की स्थिति में है।
अभाविप ने कुलसचिव से माँगो पर चर्चा की और स्पष्ट रूप से परीक्षा संबंधी नया गाइडलाइन बनाने की मांग की जिससे छात्रों की असमंजस की स्थिति दूर हो सके, इन सभी मांगो को रविवि ने स्वीकार कर के आज नई समय सारिणी और नई गाइडलाइन जारी करने की बात कही।
इसमे अभाविप के प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कार्यकरणी सदस्य आकाश शर्मा, मोहन पाठक, दीपक साहू, शेखर झा, निखिल शुक्ला उपस्थित थे।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।