रायपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में पोषण अभियान के लिए संविदा पर तकनीकी सलाहकार के रूप में नियुक्त किए गए कर्मचारियों ने उनकी सेवा समाप्ति का विरोध किया है। कर्मचारियों का कहना है कि मार्च से लेकर अब तक यानी लगभग 5 माह का वेतन भी उन्हें नहीं दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, उपसंचालक ने व्हाट्सअप के जरिए इन कर्मचारियों को सेवा समाप्ति का मैसेज भेजा है, जिसके बाद से कर्मचारियों में आक्रोश है।
उनका कहना है कि कोरोना संकट के दौर में पोषण अभियान के लिए काम करने वाले कर्मचारियों को निकाल दिए जाने से ना तो कुपोषण से जीत मिलेगा, ना ही कोरोना संकट से। कर्मचारियों ने इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से मांग की है कि इन कर्मचारियों की सेवा जारी रखी जाए और लंबित वेतन का यथाशीघ्र भुगतान किया जाए।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।