बिलासपुर: शराब पीने के बाद पार्टी के लिए मुर्गा चोरी करने पूछे दो युवक की करेंट लगने से हुई मौत, परिजनों की सूचना के बाद सिम्स अस्पताल पहुंचाया लेकिन युवको ने अस्पताल पूछने से पहले ही दम तोड़ चुके थे।
मामला कोरोमी गांव के परमेश्वर यादव नन्द कुमार यादव ने रात को शराब पी, शराब पीने के बाद मुर्गा खाने की इच्छा हुई तो गांव के जंगली धुरी के खेत पहुंच गए खेत के फेंसिंग में करेंट होने के कारण चपेट में आ गए।
सिरगिट्टी टीआई यूएन शांत कुमार साहू ने बताया कि दोनों युवक के साथी विकास और सूरज ने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के बाद मुर्गा खाने की इच्छा हुई तो एक मकान में मुर्गा चोरी करने जा रहे थे, खेत मे फेंसिंग में करेंट लगने से मौत हो गई।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।