छत्तीसगढ़: रायपुर स्थित बेंद्री डैम में 15 साल का एक बच्चा शनिवार देर शाम डूब गया, छात्र अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गया था, सूचना मिलने के बाद पुलिस दो दिनों से गोताखोरों की टीम और मोटरबोट से छात्र की तलाश कर रही है, हालांकि उसका अभी तक पता नहीं चल सका है, हादसा उरला थाना क्षेत्र में हुआ है।
जागृति नगर निवासी रिजवान अहमद (15) अपने दो दोस्तों के साथ शनिवार शाम बेंद्री डैम में पिकनिक मनाने के लिए गया था, तीनों डैम में नहाने के लिए उतरे, इसी दौरान रिजवान गहराई में चला गया और डूबने लगा, इस दौरान दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए।
इसके बाद दोनों जल्दी से बाहर निकले और घर आकर परिजनों को घटना की जानकारी दी, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम गोताखोर लेकर पहुंची, डैम में छात्र की तलाश की गई, वह नहीं मिला रविवार को भी उसकी तलाशी हुई तब भी बच्चा नहीं मिला सोमवार को फिर गोताखोर की टीम छात्र की तलाशी करने में जुटी है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।