धरसींवा: रात 11 बजे अपनी बेटी के साथ घर के बाहर टहल रहे पिता पर शराब पी रहे कुछ युवकों ने हमला कर दिया, शराबियों ने मासूम बेटी के सामने ही पिता के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी साथ ही गर्दन पर कई वार कर घायल कर दिया, 108 संजीवनी एम्बुलेंस की सहायता से रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना धरसींवा के साईं सदन के सामने की हैं, जहां कुछ शराबियों ने बेटी के सामने ही उसके पिता पर जोरदार हमला कर दिया, जिसको बाद उसे अस्पलात में भर्ती कराया गया हैं, धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
इन दिनों धरसींवा क्षेत्र में शराबियों का खुला आतंक मचा हुआ है, जिसके तहत थाना के सामने, कॉलेज व स्कूलों के सामने इन सरफिरों का जामाडा लगा रहता है, वहीं धरसींवा पुलिस इनके सामने पूरी तरीके से नाकाम साबित हो रही है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।