भिलाई: कुम्हारी थाना इलाके के एक गांव में युवती को ब्लैकमेल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वीडियो वायरल करने की धमकी भी देता था महज 1 हजार रुपए के लिए युवती से करता था ब्लैकमेल, 15 अगस्त के दिन युवक ने युवती का अश्लील वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप पर भी वायरल कर दिया था, लड़की के घर वालों को जब यह बात पता चली तो मामला थाने पहुंचा और अब युवक के खिलाफ पुलिस ने भी कार्रवाई की है, लड़के के परिजन से भी पूछताछ की जा रही है, जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक भिलाई तीन का रहने वाला डाकेश्वर बंजारे है, साल 2017 में वह गांव अपनी नानी के घर गया था, पड़ोस में रहने वाली 21 साल की युवती से दोस्ती कर ली कुछ दिन बाद युवक ने प्यार का इजहार किया।
कुछ दिन में युवक ने वीडियो कॉल पर युवती का नहाते हुए वीडियो फोन पर सेव कर लिया, इसके बाद वो रुपयों की मांग करने लगा, वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी महज 1 हजार रुपए युवती से पहली बार मांगे, युवती ने अपनी पॉकेट मनी से रुपए जमाकर युवक को दिए, बार-बार आरोपी रुपए की मांग करता, कभी 500 तो कभी 1 हजार रुपए वो युवती से लेता रहा, युवती ने कुछ महीने पहले रुपए देने से इंकार करते हुए युवक से बातचीत बंद कर दी, इसी बात से नाराज होकर युवक ने युवती के गांव के एक वॉट्सएप ग्रुप में वीडियो पोस्ट कर दिया, इस ग्रुप में युवती की बुआ का बेटा भी था, वीडियो देखने के बाद उसने घर पर सूचना दी, अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।