दुनिया भर में फैली कोरोना माहामारी के लक्षणों और रोकथाम के लिए लगातार रिसर्च किये जा रहे हैं, ताकि लोगो को जागरूक किया जा सके। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ओर से लगातार अपडेट आते रहते हैंै।
"इंडिया टुडे" के मुताबिक हालही में अमेरिकन हेल्थ एजेंसी CDC ने कोरोना संक्रमण के नये लक्षण बताये है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार मंत्रालय की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस में "गंध महसूस ना होना" (Anosmia) और "स्वाद का पता ना चलना" (Ageusia) जैसे लक्षणों को जोड़ा गया है।
अमेरिका की सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने इन नए लक्षणों की लिस्ट जारी की है।
1- ठंड लगना।
2- ठंड लगने से लगातार कंपकपी।
3- मांसपेशियों में दर्द।
4- सिर दर्द।
5- गले में खराश।
6- गंध और स्वाद का न पता चलना।
इसके पहले सिर्फ बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत ही कोरोना के मुख्य लक्षण बताए गए थे। CDC की तरफ से चार ऐसे लक्षण भी बताए गए हैं, जिनके दिखाई देते ही तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
1- सांस लेने में तकलीफ।
2- सीने में लगातार दर्द या दबाव।
3- भ्रम की स्थिति ।
4- चहरे या होंठ का नीला पड़ना।
CDC के मुताबिक, कोरोना वायरस के लक्षण 2-14 दिनों में नज़र आने लगते हैं। वहीं, WHO के मुताबिक, COVID-19 के सबसे आम लक्षण बुखार, सूखी खांसी और थकान हैं। कुछ मरीजों में दर्द, गले में खराश या फिर डायरिया के लक्षण होते हैं, जो शुरू में हल्के होते हैं. बाद में बढ़ते हैं।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।