टीवी इंडस्ट्री के "पवित्र रिश्ता" जैसे धारावाहिक से पॉपुलर पूरे सुशांत सिंह राजपूत जिसके बाद "एम एस धोनी" जैसी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली है।
जानकारी के मुताबिक बांद्रा स्थित उनके घर पर उनकी लाश लटकी हुई मिली पुलिस मौके पर पहुंची पर अभी तक आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है।
इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत ने अपने पूर्व मैनेजर को लेकर एक भावुक बयान दिया था क्योंकि उनकी भी मौत हो गई थी बताते चलें कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत स्ट्रगल के बाद फिल्म इंडस्ट्री पर अपना कदम रखे थे "ज़ी टीवी" में आने वाले "पवित्र रिश्ता" सीरियल से उन्हें पहचान मिली और लोगों ने बहुत पसंद किया था जिसके बाद कामयाबी उनके हाथ आती गई एक से फिल्मों में उन्होंने काम किया।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।