रायपुर : रायपुर के एम्स में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत। चरौदा भिलाई की रहने वाली थी महिला। तीन दिन से तबीयत खराब थी। 02 जून दोपहर 12 बजे रायपुर एम्स में लाया गया था।
छत्तीसगढ़ में जिलेवार 02 जून तक नए मरीजों की संख्या जशपुर- 5,कोरबा- 3,बलौदाबाजार- 3,बालोद 3,बिलासपुर- 3,जांजगीर-चांपा- 2,रायगढ़- 1,कोरिया- 1,गरियाबंद- 1,मुंगेली- 1
02 जून मंगलवार रात तक की बात की जाये तो कुल 23 नए मरीज मिले।वहीं दूसरी ओर 9 मरीज स्वस्थ भी हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।इसके साथ ही कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 441 हो गई है।छत्तीसगढ़ मेंकोरोना वायरस से अब तक 3 लोगो की मौत हो चुकी है।
एक बार फिर विवादों में युवराज सिंह, लोगों ने कहा "माफी मांगो युवराज सिंह"
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।