The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह आजकल लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर पहले भी उन्हें ट्रोल किया जा चुका है पर आज फिर से ट्विटर पर एक ट्रेन्ड चलने लगा जिसमें कहा गया कि "माफी मांगो युवराज सिंह"।
यह भी पढ़ें :बड़ी खबर : अंतिम वर्ष के छात्रों को देनी होगी परीक्षा, देखिए दिशा निर्देश
पूरा मामला :
दरअसल पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और क्रिकेटर रोहित शर्मा के बीच इंस्टाग्राम में लाइव चैट हुई इसके दौरान युवराज सिंह ने यजुवेंद्र चहल को लेकर कुछ जाति वाचक शब्द का प्रयोग किया। जिसके बाद से एक खास जाति के समाज के लोग युवराज सिंह पर आपत्ति जताने लगे।
#युवराज_सिंह_माफी_मांगो
— Satya Prakash (@iamsatya06) June 2, 2020
Really yuvi sir. You don't think that Yuzvendra Chahal is also a responsible player of indian cricket team. You don't have right to say like this to him. You have to apologise. pic.twitter.com/MhTXYUDmzZ
लोगों की प्रतिक्रिया:
एक ट्विटर यूजर ने तो युवराज सिंह को देशद्रोही करार दे दिया।
एक यूजर ने कहा कि जातिवाद ही युवराज सिंह का असली चेहरा है।
एक यूजर ने कहा कि मैं युवराज सिंह का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। पर अब मुझे शर्म आ रही है, युवराज सिंह एक जाति वादी व्यक्ति है।
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ के रेस्टोरेंट, होटल बार और क्लब 7 जून तक रहेंगे बंद : आदेश जारी
पहले भी विवादों में रहे युवराज सिंह :
बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है जब युवराज सिंह को लोगों ने ट्रोल किया है। इसके पहले भी युवराज सिंह ने शाहिद अफरीदी के द्वारा चलाए जाने वाले फाउंडेशन में लोगों से पैसे जमा करने की अपील की थी जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
बताते चलें कि इसके ठीक बाद शाहिद अफरीदी का एक और हैरत करने वाला बयान सामने आता है जिसमें शाहिद अफरीदी कहते हैं कि "नरेंद्र मोदी डरपोक है छोटे से कश्मीर के लिए इतनी बड़ी फौज लगा रखी है" इस बयान के बाद शाहिद अफरीदी का सपोर्ट करने वाले युवराज सिंह को लोगों ने फिर से ट्रोल किया।
प्रदेश में स्कूलों को खोलने के सवाल पर देखिए क्या बोले शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।