नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कचरा मुक्त शहरों के नाम घोषित नामों की सूची तैयार की गई है जिसमें प्रदेश के अंबिकापुर शहर का नाम एक बार फिर से है आया है अंबिकापुर को फाइव स्टार रेटिंग मिली है।
इसके साथ ही देश के सिर्फ 6 शहरों को ही फाइव स्टार रेटिंग मिली है जिसमें शामिल है छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर, गुजरात से 2 शहर - सूरत और राजकोट, कर्नाटक का मैसूर, महाराष्ट्र से नवी मुंबई और मध्य प्रदेश का इंदौर शहर।
यह भी पढ़े :अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगाते हुए पत्नी आलिया ने तलाक पेपर्स भेजे
पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार देश के दो शहरों की बढ़त नजर आई, क्योंकि पिछले वर्ष केवल 3 शहर ही इस सूची में जगह बना पाए थे केंद्रीय मंत्री हरदीप शौर्य ने बताया कि नई दिल्ली. तिरुपति, विजयवाड़ा, चंडीगढ़, भिलाई नगर, अहमदाबाद 3 स्टार रेटिंग कचरा मुक्त में है।
Delhi: Union Housing and Urban Affairs Minister Hardeep Singh Puri announces the results of Garbage Free Star Rating- Ambikapur in Chhattisgarh, Rajkot in Gujarat, Mysore in Karnataka, Indore in MP and Navi Mumbai in Maharashtra get 5-star rating pic.twitter.com/3YvQWNeyAf
यह भी पढ़े :उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' का कहर : मौसम विभाग ने दी चेतावनी
स्वास्थ्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएससी देव ने नगर निगम का धन्यवाद किया और खुद स्वच्छता दीदियों से मुलाकात की:

यह भी पढ़े :उत्तरप्रदेश सरकार ने स्वीकार किया प्रियंका गाँधी का प्रस्ताव
अम्बिकापुर के सभी स्वाचता दीदी, निवासियों और नगर निगम को बधाई, क्योंकि शहर भारत के 6 शहरों में से एक बन गया है, ताकि कचरा मुक्त स्टार रेटिंग @MoHUA_India से सुरक्षित हो सके यह योजना, दृढ़ता और भागीदारी का परिणाम है। सभी के प्रयासों को कुदो।
यह भी पढ़े :बड़ी खबर : CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस तारीख से शुरु होगी, HRD मंत्री ने किया ऐलान : देखिए पूरी समय सारणी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।