हाल ही में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई से मुजफ्फरपुर लौटे थे जिसके बाद उन्हें प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था।
इसके बाद एक दूसरा मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें एक लीगल नोटिस भेजा है जिसमें तलाक की मांग है।
मीडिया से बातचीत करते हुए आलिया ने बताया कि उनका सब्र अब जवाब दे रहा है। आलिया के मुताबिक उनकी शादी के बाद से काफी दिक्कतें चल रही थी, जो अब तक वह सह रही थी पर अब उनका सब्र जवाब दे रहा है इसलिए वह पति नवाज़ुद्दीन से तलाक चाहती हैं।
यह भी पढ़े :बड़ी खबर : CBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं इस तारीख से शुरु होगी, HRD मंत्री ने किया ऐलान : देखिए पूरी समय सारणी
''ज़ी न्यूज़" से बात करते हुए आलिया के वकील अभय सहाय ने कहा :
"जी बिल्कुल हमने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीगल नोटिस भेजा है जो आलिया सिद्दीकी की तरफ से 7 मई 2020 को जारी की गई थी और भेजा भी गया था लॉक डाउन की वजह से स्पीड पोस्ट नहीं कर पाए थे इसलिए इसे मेल और व्हाट्सएप के जरिए उन तक पहुंचाया जा चुका है। मेरी मुवक्किल आलिया सिद्दीकी ने उन्हें पर्सनल व्हाट्सएप पर भी यह संदेश पहुंचा दिया हालांकि मिस्टर सिद्दीकी का अभी तक कोई जवाब सामने नहीं आया और ऐसा लग रहा है कि वह जानबूझकर इस मामले पर चुप्पी साधे बैठे और नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे हैं।
इस नोटिस को जारी करने की तमाम डिटेल्स मैं नहीं दूंगा, लेकिन यह बता सकता हूं कि जो भी आरोप है वह काफी गंभीर हैं। यह उनका पति-पत्नी का पर्सनल और संवेदनशील मामला है।"

यह भी पढ़े :उत्तरप्रदेश सरकार ने स्वीकार किया प्रियंका गाँधी का प्रस्ताव
मीडिया रिपोर्ट्स की मानी जाए तो आलिया ने इस मामले पर 'इंडियन एक्सप्रेस' से भी बात करते हुए कहा कि "मामला क्या है इस पर तो अभी मैं कुछ नहीं कह सकती, लेकिन पिछले 10 सालों से लगातार समस्याएं चल रही है लॉक डाउन की वजह से के दौरान मैंने बहुत सोचा और फिर इस नतीजे पर पहुंची कि मुझे यह शादी तोड़ देनी चाहिए यह नोटिस मैंने उनके मुजफ्फरपुर जाने से पहले भेज दिया था, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है इसलिए मुझे कानूनी तौर पर इस मामले पर उतरना पड़ा"

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया पिछले 10 सालों से साथ हैं। उनके दो बच्चे भी हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो अक्सर अपने यूनिक किरदार के लिए जाने जाते हैं गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्म में उन्होंने फैजल का किरदार किया था जिसके बाद उनकी अदाकारी के करोड़ों दीवाने हो गए अक्सर नवाजुद्दीन को उनके संजीदा किरदारों के लिए जाना जाता है पर शादीशुदा जिंदगी में क्या समस्याएं हैं यह जानकारी नहीं मिल सकती। बस इतना है कि आलिया को नवाजुद्दीन से तलाक चाहिए।
यह भी पढ़े :उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में 'अम्फान' का कहर : मौसम विभाग ने दी चेतावनी
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।