उड़ीसा चक्रवाती तूफान अंफान ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। समुद्र तटीय राज्यों उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में स्थिति गंभीर होती हुई नजर आ रही है। उड़ीसा राज्य सरकार ने लगभग 11 लाख लोगों को संवेदनशील इलाकों से निकालना शुरू कर दिया है और इन लोगों को अस्थाई शेल्टर होम मैं लेकर जा रहे हैं।
उड़ीसा के संवेदनशील इलाकों के जिलाधिकारियों को इलाकों को खाली करवाने के लिए कहा गया है लगभग 12 तटीय जिलों में 567 राहत शिविरों में इन लोगों को ठहराया जा रहा है और तमाम सुविधाओं की उपलब्धि कराई जा रही हैैं।
यह भी पढ़े :उत्तरप्रदेश सरकार ने स्वीकार किया प्रियंका गाँधी का प्रस्ताव
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल सरकार भी प्रभावित होने वाले आसपास क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले जाने का काम कर रही है।
मौसम विभाग ने भी लोगों को चेतावनी दी हैै। खासकर मछुआरों को समुद्र में ना जाने के लिए सतर्क किया है मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में लगभग 220 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह चक्रवात बताया जा रहा है जो बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल की ओर अग्रसर होता हुआ दिखाई दे रहा हैैं।
मौसम विभाग का कहना है कि 20 मई तक बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीपों के बीच तट से टकराने का अंदेशा हैैं।
यह भी पढ़े :सूरजपुर जिले के बाद इस जिले में मिले 2 और कोरोना मरीज, प्रदेश में कुल 36 एक्टिव केस
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।