सूरजपुर: प्रदेश के सूरजपुर में जिला प्रशासन द्वारा एक आदेश जारी किया गया है यह आदेश लॉक डाउन में छूट को लेकर जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि सूरजपुर जिले में ठेले - चौपाटी और गुमटीओ को खोलने की इजाजत है।
इसके साथ ही समय सीमा भी जारी की गई है जिसके अनुसार सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ठेले चौपाटी खोल सकते हैं।


वहीं दूसरी ओर प्रदेश में लगातार कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हो रही है ज्यादातर दूसरे राज्यों से आए हुए लोगों में ही संक्रमण पाया जा रहा है आज की बात की जाए तो आज रायगढ़ से एक नए क्रोना मरीज की पुष्टि हुई है जो मुंबई से लौटा था और रतनपुर जिला रायगढ़ मैं क्वॉरेंटाइन में रखा गया था जिसके बाद से मरीजों की सक्रिय संख्या 221 पहुंच गई है।
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।