रायगढ़ में 2 नए मरीज मिले हैं जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र से लौटे थे मजदूर। आज ही सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक कोरोना मरीज पाया गया था बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली से लौटा था, जो 15 दिनों से क्वॉरेंटाइन में था। बताते चलें कि पहले भी सूरजपुर जिले से कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं।
सरगुजा संभाग की बात की जाए तो सूरजपुर और अंबिकापुर को मिलाकर कुल 3 मरीज सामने आए।
यह भी पढ़े :छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाले अन्य राज्यों के श्रमिकों की सहूलियत और सहायता में जुटी छत्तीसगढ़ सरकार
बीते दिन प्रदेश में 1 दिन में 25 केस सामने आए थे जिसके बाद पूरे प्रदेश में चिंता का माहौल बन गया था। छत्तीसगढ़ में कुल 95 पेशेंट सामने आए जिसमें 59 मरीजों को स्वस्थ करके घर भेज दिया गया बाकी 36 मरीजों की देखभाल और इलाज एम्स रायपुर में जारी है।
रायगढ़ 2
बालोद 11
कोरिया 1
कवर्धा 2
जांजगीर 11
बलौदाबाजार 6
गरियाबंद ( राजिम ) 1
सरगुजा 1
सूरजपुर 1
एक्टिव मरीजों की संख्या अब 36
प्रदेश सरकार द्वारा चरण पादुका दिए जाने पर खुश हुए मजदुर, कहा - मजदूर हित में काम करथे छत्तीसगढ़ सरकार
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।