नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद के मोटेरा में बने इस विशाल स्टेडियम के आखिरी चरण का काम भी लगभग खत्म हो चुका है और इस स्टेडियम का अब भी होना है।
एक लाख 10 हजार की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम को बनाने में BCCI का भी बहुता सारा पैसा लगाा है। ऐसे में BCCI इसके उद्घाटन समारोह में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दो एरियल व्यू वाली तस्वीरें इस स्टेडियम की शेयर की है। इसी एक तस्वीर को रिट्वीट करते हुए बीसीसीआइ बॉस सौरव गांगुली ने लिखा है, "इस विशाल और खूबसूरत स्टेडियम को देखकर अच्छा लग रहा है। अहमदाबाद से जुड़ी मेरी बतौर खिलाड़ी और कप्तान बहुत सी यादें हैं। एक लाख की दर्शक क्षमता वाले ईडन में पला बढ़ा हूं मैं, लेकिन वो नहीं रहेगा (भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम) 24 फरवरी को यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।"
अभी तक भारत में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कोलकाता का ईडन गार्डेंस था, जिसकी दर्शक क्षमता करीब 70 हजार है, लेकिन एक समय पर उस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 94 हजार थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बने एमसीजी में 1 लाख दर्शकों के बैठने का इतंजाम था, लेकिन अब इन सभी से मोटेरा स्टेडियम काफी ऊपर उठ जाएगा।