देहरादून की महिला जो पैरालाइस से जूझ रही थी उसने अपनी भावनाओं को बयां किया और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी की गई
"जन औषधि योजना" से मिले लाभ के बारे में बताया और रो पड़ी।
क्या कहा महिला ने:
महिला का कहना है कि प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए सुविधाओं के जरिए उन्हें काफी मदद मिली उनके पैसों के ही बचत हुई अब उन्हीं पैसों से वह फल वगैरा लेकर खाती हैं जिन पैसों से उन्हें दवाई बहुत महंगी मिलती थी अब जो पैसे बचते हैं उनसे वह अपना स्वास्थ्य सही रखने के लिए अच्छी चीजें का प्रयोग करती है उन्होंने कहा कि मैंने ईश्वर नहीं देखा पर मैंने आपको देखा है यह शब्द सुनते ही प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ वहां पर मौजूद सभी लोग भावुक हो गए महिला भी रोने लगी और प्रधानमंत्री मोदी जी के आंखों में भी आंसू आ ही गए।
प्रधानमंत्री ने जवाब दिया:
महिला के भावुक कर देने वाले बातों को सुनकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आप अपने हौसले की वजह से ठीक हुई है आपका हौसला ही आपका भगवान और हमेशा ही हौसला बनाए रखें।
वीडियो जरूर देखें: