भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया है और आज उनके भोपाल आगमन पर भव्य स्वागत का आयोजन किया गया है सिंधिया आज दोपहर विमान से भोपाल आएंगे वहां से भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर, जहां उनके भव्य स्वागत का आयोजन किया गया है आपको बता दें कि 18 साल से भी ज्यादा समय तक कांग्रेस में रहे युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को यानी होली के दिन अपना इस्तीफा देते हुए भाजपा का हाथ थाम लिया
और साथ ही साथ मंत्रियों और विधायकों के भाजपा में जाने से कमलनाथ सरकार डगमगा गई मध्य प्रदेश से कमलनाथ सरकार का संकट गहराता जा रहा है
आज हो सकता है मंत्रियों को हटाने का फैसला :
जहां एक तरफ बहुमत किसकी तरफ होगी यह बड़ा सवाल बन चुका है
वहीं दूसरी ओर राज्यपाल लालजी टंडन आज 6 मंत्रियों को हटाने का फैसला ले सकते हैं, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उन छह मंत्रियों को हटाने की सिफारिश की है जिन छह मंत्रियों ने सिंधिया के पक्ष में समर्थन दिया था।कांग्रेस ने सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा स्पीकर को याचिका सौंपी है। इन पर सरकार को गिराने में विपक्षी दल भाजपा की मदद करने के आरोप लगाते हुए संविधान के अनुच्छेद 191(2) का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष से अयोग्य घोषित करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता और चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि याचिका संसदीय कार्य मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव के नाम से विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी गई है।