खैरागढ़ 00 भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अब महज कुछ ही दिन बाकि रह गए है| अगले महीने यानि दिसम्बर की 5 तारीख को भानुप्रतापपुर विधानसभा में मतदान किया जायेगा| कांग्रेस के तरफ से स्व मनोज मांडवी के धर्मपत्नी सावित्री मांडवी मैदान पर उतरी है| सावित्री मांडवी की जीत में योदगान के लिए खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया है| विधायक यशोदा वर्मा ने आज, सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गावों में घर-घर जाकर कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मांडवी के पक्ष में वोट देने कि अपील करते नजर आई| इस दौरान उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकासात्मक योजनाओ के बारे में अवगत कराया| विधायक यशोदा ने आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के तुवेगुहान और हटकरा हेतार्रक्सा अस्त्रा गांव में कांग्रेसी कार्यकर्त्ता के साथ मिलकर पार्टी के लिए वोट मांगे| कल भी विधायक यशोदा वर्मा भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गावों में जाकर चुनाव प्रचार की जिम्मा संभालेगी|