The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
खैरागढ़ 00 शनिवार को रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक यशोदा वर्मा ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पर जमकर निशाना साधा। यशोदा ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान रायपुर में होने की जानकारी के बाद भी मेरे निवास के बाहर " विधायक भाग गे " का नारा लगाना निंदनीय है। विक्रांत 15 साल नगरपालिका अध्यक्ष रहे,5 साल जनपद अध्यक्ष रहे,वर्तमान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष हैं। क्या किया ख़ैरागढ़ के लिए ? महज़ नाली और सड़क बनाना विकास नहीं होता। मेरे खिलाफ झूठा आरोप लगाया कि मैं भाग गई । जबकि मेरे आने से पहले नहीं जाते तो मैं उनके सामने ही उनका जवाब देती। यशोदा ने पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल को भी आड़े हाथों लिया। और कहा कि पिछले 15 वर्ष के कार्य काल में भाजपा ने क्षेत्र के आमलोगों के हित में ऐसा कौन सा कार्य किया है ? भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल में कितने किसानों ने भाजपा सरकार से त्रस्त होकर व कर्जे से आत्महत्या किए हैं,ये किसी से छुपा नहीं है। आज भूपेश बघेल के सरकार आने से किसानों के जीवन में खुशहाली आई है। जिसको भाजपा नेता पचा नहीं पा रहें है। भाजपा नेता केवल खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे के तर्ज पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है,इस कारण लोगों को भ्रम पैदा करने के लिये झुठा आरोप लगा रही है। जो उनकी ओछी मानसिकता को दिखाती है। प्रेस कांफ्रेस में नीलांबर वर्मा,मिहिर झा,विप्लव साहू,आकाशदीप गोल्डी,मनराखन देवांगन,किरण झा,मयूरी सिंह,रविंद्र सिंह " गुड्डा " सहित अन्य मौजूद रहे।
निजी स्वार्थ के चलते किया अपना विकास
विधायक यशोदा ने कहा कि पूरे 15 वर्ष के कार्य काल में क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने अपने निजी स्वार्थ के चलते अपना विकास किया है। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई सहित अन्य कार्य करने में भाजपा पूर्ण रूप से असफल रहीं है। यशोदा ने सवालिया लहज़े में पूछा कोमल जंघेल और विकांत सिंह ये बताएं कि हमारी सरकार की कर्ज माफी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना,बिजली बिल हाफ योजना का लाभ ले रहें हैं कि नहीं ? मैं भाजपा नेताओं के 13 बिंदुओं के आरोपों का जवाब 4 अगस्त को राजीव चौंक के जनता दरबार में दूंगी।
तहसीलदार को लगाई लताड़
विधायक यशोदा वर्मा ने श्री रुक्खड़ स्वामी मंदिर अतिक्रमण मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद लेट लतीफी कर रहे तहसीलदार प्रीतम साहू को दूरभाष पर जमकर लताड़ लगाई और कहा कि 5 दिन के भीतर कार्यवाही कर रिपोर्ट दें। वर्मा ने कहा कि इस तरह की गतिविधि बरदाश्त नहीं की जाएगी।
सवालों के दिए जवाब
00 विवि में नाम परिवर्तन के संबंध में कुलपति से चर्चा करने की बात कही।
00 विवि में छेड़छाड़ के मामले में भी चर्चा का आश्वासन दिया।
00 पदोन्नति मामले में पैसों के लेनदेन की भी जांच की बात कही।
00 अस्पताल की समस्याओं के निदान का भी आश्वासन दिया।
29 में से 20 वादे 15 माह में किए पूरे
आयोजित पत्रकार वार्ता में उपलब्धि गिनाते हुए यशोदा ने कहा कि मुझे विधायक बने 15 माह हो चुकी है,स्व. राजा देवव्रत सिंह के निधन उपरांत विधानसभा खैरागढ़ के उपचुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी द्वारा 29 बिंदुओं की चुनावी घोषणा जारी की गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से लगभग 20 घोषणा कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसमें से प्रमुख रूप से खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला निर्माण के साथ ही पूर्व विधायक राजा देव्रवत सिंह का खैरागढ़ नगर में विसालकाय प्रतिमा स्थापित किया जाना है। जिसका नगरपालिका में टेंडर भी लग चुका है। जल्द ही मूर्ति स्थापना की जायेगी।
साल्हेवारा में पूर्ण तहसील,जालबांधा को उप तहसील
यशोदा ने बताया कि साल्हेवारा में पूर्ण तहसील, जालबांधा में उपतहसील, खैरागढ़ / साल्हेवारा / जालबांधा तथा कन्या शाला खैरागढ़ में स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बाजार अतरिया व जालबांधा में महाविद्यालय, गंडई/ छुईखदान व साल्हेवारा में 50 बिस्तर अस्पताल, ठाकुरटोला / बिरूटोला / गोपालपुर व भोथली में सहकारी धान खरीदी केन्द्र की स्थापना, साल्हेवारा व बकरकट्टा में छात्रावास भवन, छुईखदान बुनकर सोसाइटी का जीर्णोधार, दनिया क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या के निदान हेतु 3 स्थानों पर सब स्टेशन निर्माण, छुईखदान से दनिया पहुंच मार्ग निर्माण को उदयपुर मुख्य मार्ग से जोड़ा जाना तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में सी. सी. रोड निर्माण एवं पानी टंकी प्रमुख है। शेष कार्य के लिये लागातार मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
सिंचाई के लिए किया काम
यशोदा वर्मा ने बताया कि सिंचाई के क्षेत्र में ग्राम बरबसपुर व्यपर्वतन योजना के तहत नहरों का जीर्णोधार एवं लाईनिंग कार्य, बिरूटोला स्टाफ डेम मरम्मत एवं नहरों का जीर्णोधार, मुतेड़ा एनीकट सह रपटा निर्माण तथा सिद्ध बाबा जलासय की स्वीकृति प्रमुख है। लोगों की मांग अनुरूप डोकराभाठा से पद्मावतीपुर पहुंच मार्ग, कुकुरमुडा चौक से बुदेली पहुंच मार्ग उदयपुर के मुख्य सड़क में सी.सी. निर्माण तथा देवरचा से लावातरा पहुच मार्ग की स्वीकृति प्रदान कराई हुँ । खैरागढ़ में कन्या महाविद्यायल, नवीन आई टी आई भवन खैरागढ़, नवीन कृषि महाविद्यालय भवन छुईखदान की भी स्वीकृति करायी हुँ। अपने 15 माह की कार्यकाल में आभार धन्यवाद रैली में जितने भी घोषणा मेरे द्वारा की गई थी वो भी लगभग पूर्णता की ओर है।
टिकरापारा पुल में उच्च स्तरीय पुल का निर्माण
यशोदा वर्मा ने कहा कि बहुप्रतिक्षित मांग जैसे आमाघाट कादा, टिकरा पारा खैरागढ़ व रंगकठेरा के नदी नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की मांग थी, उसे भी प्रशासनिक स्वीकृति दिलाकर टेंडर हो चुका है। इसके अलावा गंडई में हाईटेक सब्जी मंडी. बिरूटोला में हाईटेक नर्सरी निर्माण मरार समाज हेतु सावित्री बाई फुले के नाम पर 1 एकड़ भूमि एवं सामाजिक भवन हेतु 50 लाख रू की स्वीकृति प्रदान करायी हूँ जो निर्माणाधीन है। इसके अलावा मैं ने अपने बजट सत्र 2023-24 में सड़क धनेली से देवारीभाट–भरदा-बढ़हईटोला पहुंच मार्ग, श्यामपुर से देवरचा पहुच मार्ग, भोथली से भावे पहुंच मार्ग, भोथली से कुम्ही सरोधी पहुंच मार्ग, भीमपुरी से बोरई पहुच मार्ग प्रमुख रूप से सम्मिलित करायी हूं जिसके प्रशासनिक स्वीकृति हेतु प्रयासरत है। इस तरह मैं ने अपने अल्पकाल की अवधि में बहुत से बहुप्रतिक्षित मांग को पर्ण की हूँ जिसे हमारे क्षेत्र के जनता पिछले 17-18 वर्ष से मांग कर रहे थे। जबकि माननीय भूपेश सरकार आने के बाद पिछले 4.5 वर्षों तथा मेरे 1.5 वर्ष के कार्यकाल में मैने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई सहित अन्य विकास कार्यों को विधान सभा के गांव व शहरों के धरातल में लाया है जो लोगों को दिखाई दे रहा है और जिससे लोग लाभान्वित भी हो रहें है ।
विकास कार्यो की दिशा में बढ़ चुके हैं कदम
यशोदा वर्मा ने कहा कि ग्राम बरबसपुर व्यपर्वतन योजना के तहत नहरों का जीर्णोधार एवं लाईनिग कार्य- - 12 करोड़ 92 लाख 15 हजार,बीरूटोला स्टाफ डेम मरम्मत एवं नहरों का जीर्णोधार - 2 करोड़ 99 लाख 97 हजार 4 करोड़ 64 लाख 94 हजार मुतेड़ा एनीकट सह रपटा निर्माण 2 करोड़ 20 लाख 7 हजार सिद्ध बाबा जलासाय की मुद्रा - 1 करोड़ 14 लाख 97 हजार उदयपुर में सी. सी. 7 करोड़ 3 लाख 8 हजार डोकराभाठा से पद्मावतीपुर पहुंच मार्ग, कुकुरमुड़ा चौक से बुदेली पहुंच माग 17 करोड़ 42 लाख 8 हजार 18 करोड़ 47 लाख 24 हजार - देवरचा से लावातरा पहुच मार्ग छुईखदान बुनकर सोसाइटी का जीर्णोधार 2 करोड़ 26 लाख 56 हजार 4 करोड़ 69 लाख 75 हजार आमाघाट कादा उच्च स्तरीय पुल निर्माण टिकरा पारा खैरागढ़ उच्च स्तरीय पुल निर्माण- 8 करोड़ 44 हजार रंगकठेरा के नदी नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण - 6 करोड़ 96 लाख 87 हजार राजनांदगांव-कवर्धा-पोड़ी मार्ग के कि.मी. 20/6 पुलिया 4 करोड़ 14 लाख 96 हजार सहित अन्य विकास कार्यों की दिशा में कदम बढ़ चुके हैं।