बिहार, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में खुल चुके हैं हाईस्कूल।
कोरोना संक्रमण के कारण बंद स्कूल अब खुलने लगे हैं, राज्य सरकारों ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने 10वीं-12वीं तक के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दी है। यहां 18 दिसंबर से नियमित कक्षाएं लगेंगी। इधर झारखंड ने भी 17 दिसंबर से 10वीं-12वीं तक के लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है। यहां बता दें कि बिहार, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में हाईस्कूल खुल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: COVID-19 टीकाकरण की जिम्मेदारी 23 महकमों पर, देश के सभी 633 जिलों में लगेंगे टीके, पढ़िए क्या है सरकार की प्लानिंग
मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 वीं एवं 11वीं के लिए छात्रों की दर्ज संख्या एवं उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्यों को निर्णय लेने कहा है।
वहां के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्रालय, भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुक्रम में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रारंभ एवं संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, इन दिशा-निर्देर्शों के अनुसार मध्यप्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 18 दिसम्बर से स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित रहेंगे |
हालांकि, छात्रों की उपस्थिति माता-पिता एवं पालकों की सहमति पर निर्भर करेगी, माता-पिता एवं अभिभावकों द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। अगर छात्र ऑनलाइन पढ़ाई में दिलचस्पी लेंगे तो उसकी भी व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें: COVID-19 टीकाकरण की जिम्मेदारी 23 महकमों पर, देश के सभी 633 जिलों में लगेंगे टीके, पढ़िए क्या है सरकार की प्लानिंग
झारखंड में 17 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल:-झारखंड में 17 दिसंबर से 10वीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है। दसवीं से नीचे की कक्षाओं के लिए पूर्व की तरह ही ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी, फिलहाल कोचिंग संस्थानों को खोलने पर कोई निर्णय नहीं हुआ है | वहीं मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज समेत अन्य सभी प्रकार के सरकारी प्रशिक्षण संस्थान खोलने पर प्राधिकार ने रजामंदी दे दी है, स्वीमिंग पूल, पार्क और सिनेमा घरों को अभी बंद ही रखने का फैसला किया गया है |
हरियाणा में बच्चे नहीं दिखा रहे दिलचस्पी:- हरियाणा में सोमवार को 10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू हो गईं, लेकिन पहले ही दिन छात्रों का रुझान कम रहा, किसी स्कूल में 10 तो किसी में 30 से 35 छात्र ही पहुंचे।