कोरोना के टीकाकरण के लिए माड्यूल तैयार, टीका लगाने वालों को प्रशिक्षण के साथ कोल्ड चेन के रखरखाव की ट्रेनिंग भी...
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी 633 जिलों में कोरोना टीकाकरण की तैयारी कर ली है। खुद मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। टीकाकरण के लिए सभी जिलों में टास्क फोर्स की बैठकें हो चुकी हैं। इसके लिए केंद्र व राज्य के 23 मंत्रालय व विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में दी।
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने की ननिहाल आ रहे भांचा राम की अगवानी, पर्यटन रथ के लिए राहों पर बिछा फूलों का बिछौना
बताया कि टीकाकरण के लिए माड्यूल तैयार किए गए हैं और इसमें जितने भी मंत्रालय व विभागें काम करेंगे उन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। टीका लगाने वाले को प्रशिक्षण, कोल्ड चेन के रखरखाव की ट्रेनिंग और आशा कार्यकर्ताओं को निगरानी के लिए ट्रेंड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों को अस्पतालों से संबद्ध किया गया है ताकि टीका लगाने के बाद किसी भी संभावित दुष्प्रभाव की स्थिति में उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सहायता मिल सके।
तीन किस्म के दुष्प्रभाव की आशंका: स्वास्थ्य सचिव के अनुसार टीका लगने के बाद कुछ लोगों पर तीन किस्म के दुष्प्रभाव हो सकते हैं। अगर गंभीर दुष्प्रभाव हुआ तो अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ सकती है। जबकि हल्के फुल्के मामले उपचार केंद्र में ही ठीक कर लिए जाएंगे। हरेक केंद्र किसी अस्पताल से संबद्ध रहेगा। ऐसे मामले को-विन पोर्टल पर भी दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में जहां टीकाकरण शुरू किया गया है, वहां पहले दिन से ही दुष्प्रभावों के मामले सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने की ननिहाल आ रहे भांचा राम की अगवानी, पर्यटन रथ के लिए राहों पर बिछा फूलों का बिछौना
कोल्ड चेन प्वाइंट का प्रबंधन भी: स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि कोल्ड चेन के प्रबंधन को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। 240 वाक इन कूलर, 29 हजार कोल्ड चेन प्वाइंट, 70 वाक इन फ्रीजर,41 हजार डीप फ्रीजर,
45 हजार आइस लिंक रेफ्रिजरेटर तथा 300 सोलर रेफ्रिजरेटर इस्तेमाल किए जाएंगे।
जानिए किन तीन टीकों पर चल रहा विचार: तीन कंपनियों ने कोरोना के टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। ड्रग कंट्रोलर की एक्सपर्ट कमेटी ने इन कंपनियों से अतिरिक्त आंकड़ों की मांग की है। जैसे ही वे आंकड़े उपलब्ध कराएंगे, नियामक उनका विश्लेषण कर निर्णय करेगा।
यह भी पढ़ें: सीएम बघेल ने की ननिहाल आ रहे भांचा राम की अगवानी, पर्यटन रथ के लिए राहों पर बिछा फूलों का बिछौना
एक प्रश्न के उत्तर में भूषण ने कहा कि सेना और अर्द्धसैनिक बलों के जवान जिस जिले में तैनात हैं, वहीं उन्हें टीके दिए जाएंगे। उनकी यूनिटों में टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे।