The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के औरंगाबाद से एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें पटरी पर सो रहे प्रवासी मजदूरों के ऊपर से ट्रेन गुजरने से 15 मजदूरों की मौत हो गई, मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार यानी आज सुबह 6:30 बजे औरंगाबाद जालना रेलवे लाइन में यह घटना घटी है बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के पास 15 मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में चार मजदूरों को गंभीर चोटे आई है।
यह भी पढ़ें : विशाल मेगा मार्ट पर लगाया 50 हजार का जुर्माना,भिलाई निगम ने की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक घायल मजदूर किसी निजी कंपनी में काम करते हैं और एमआईडीसी औरंगाबाद जा रहे थे रात भर सफर के दौरान थके होने की वजह से ट्रैक पर ही आराम कर रहे थे और उसी ट्रैक पर मालगाड़ी के गुजरने से मौके पर ही 15 मजदूरों की मौत हो गई।
A freight train ran over 15 migrant labourers between Jalna and Aurangabad of Nanded Divison of South Central Railway (SCR): Railway official #Maharashtra https://t.co/0sxdrbhCJs pic.twitter.com/aCF3mXVEI6
— ANI (@ANI) May 8, 2020
औरंगाबाद के करमद के पास एक हादसा हुआ, जब मालगाड़ी का एक खाली रैक कुछ लोगों के ऊपर चढ़ गया। स्थिति को संभालने के लिए आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच रही है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) # महाराष्ट्र
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ उच्च न्यायलय के कैलेंडर में हुआ परिवर्तन,अब ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी खुले रहेंगे कोर्ट
बताया जा रहा है ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर छत्तीसगढ़ पैदल जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दक्षिण सेंट्रल रेलवे की चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर का कहना है कि औरंगाबाद में कर्माड के पास एक हादसा हुआ है, जहां मालगाड़ी का एक खाली डब्बा कुछ लोगों के ऊपर चल गया है। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें : भाजपा पहले अपनी सरकारों से शराब दुकानें बंद करने की घोषणा करवाए :छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी
अच्छी खबर : प्रदेश में 2 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब कुल 21 एक्टिव केस
यह भी पढ़ें : शराब चीज ही ऐसी है कि.. न रही जाए ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।