×

Warning

JUser: :_load: Unable to load user with ID: 807

विशाखापट्टनम में हुए गैस हादसे से अब तक 8 मौतें, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा Featured

By May 07, 2020 471 0
LG gas plant LG gas plant social media

आंध्र प्रदेश : विशाखापट्टनम में हाल ही में हुए गैस लीकेज हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी गृह मंत्रालय और एनडीएमए के अधिकारियों से बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि कार्यालय पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं और हर संभव कोशिश की जा रही है साथ ही साथ प्रधानमंत्री मोदी ने जूझ रहे लोगों के अच्छे सेहत की प्रार्थना की है।

यह भी पढ़ें : जहरीले गैस के रिसाव से 1 बच्चे समेत तीन लोगों की मौत 

वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी इस बात पर अफसोस जताया और कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि इस घटना से जूझ रहे लोगों की मदद करें राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं से कहा कि प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं और उन परिवारों के प्रति संवेदना जता रहा हूं जिन्होंने अपनों को खोया है और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए भी प्रार्थना करता हूं।

 यह भी पढ़ें :  अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा

 

आपको बताते चलें कि बीते दिन आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी प्लांट जोकि एक केमिकल गैस वाली प्लांट है, जिससे जहरीली गैस का रिसाव हुआ और अब तक 8 लोग इसकी चपेट में आकर मारे जा चुके हैं वहीं 200 से भी अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जो इससे प्रभावित हुए हैं।

राज्य सरकार के साथ-साथ अब केंद्र सरकार भी इस हादसे पर नजर रखे हुए हैं ताकि जल्द से जल्द राहत कार्य किया जाए।

ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

शीश महल से जब चला पत्थर ✍️जितेंद्र शर्मा

दाऊ जी तूसी ग्रेट हो..✍️जितेंद्र शर्मा

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 07 May 2020 13:28

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.