रायपुर : प्रदेश मैं केवल 21 एक्टिव केस रह गए आज यानी गुरुवार को दो करो ना मरीजों को स्वस्थ पाया गया है इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वस्थ हुए लोगों में एम्स के नर्सिंग ऑफिसर और सूरजपुर का एक मरीज शामिल है इससे पहले कॉल 23 एक्टिव केस एम्स में भर्ती थे,पर आज 2 लोगों के स्वस्थ हो जाने के बाद आंकड़ा 21 पर पहुंचा।जानकारी के मुताबिक डिस्चार्ज हुए लोगों को क्वॉरेंटाइन में ही रहना होगा और सूरजपुर वाले मरीज को अधिकारियों के हवाले किया गया है।
मुख्यमंत्री ने भी इस बात की जानकरी ट्वीट के माध्यम से साझा की:
यह भी पढ़ें : विशाखापट्टनम में हुए गैस हादसे से अब तक 8 मौतें, जानिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : अंगुली कटाकर शहादत बताने की चाल ✍️जितेंद्र शर्मा
यह भी पढ़ें : शराब चीज ही ऐसी है कि.. न रही जाए ✍️जितेंद्र शर्मा
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।