The RAGNEETI is periodical magazine and the news portal of central India with the political tone and the noise of issues. Everything is in this RAGNEETI. info@ragneeti.co.in
Owner/Director : Bhagwat Sharan Singh
Office Address : New Bus Stand, Shiv Mandir Road, Khairagarh. C.G
पंजाब : घटना जालंधर की है जहां ड्यूटी पर तैनात एएसआई मुल्क राज ने लॉक डाउन के दौरान आती हुई कार को रुकने का इशारा किया पर ड्राइवर ने गाड़ी को भगाते हुए एएसआई के ऊपर ही गाड़ी घुसा दी जिससे पुलिसकर्मी गाड़ी की बोनट के ऊपर आ गया और कार ड्राइवर उसे घसीटते हुए कुछ दूरी तक ले गया। जिसके बाद पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह कार चला रहे युवक ने एएसआई को कार की बोनट पर ही चढ़ाए हुए कार को 50 - 60 मीटर दूरी तक ले जाता है और उसके बाद ही गाड़ी रोकता है, इस दौरान एएसआई बोनट पर ही लटके रहे, गाड़ी रुकने के बाद पुलिस वालों ने गाड़ी चलाने वाले आरोपी को की पिटाई की कर दी।
देखिये वीडियो :
#WATCH Punjab: A car driver drags a police officer on car's bonnet in Jalandhar, after the officer tried to stop the vehicle today, amid #COVID19 lockdown. pic.twitter.com/IZUuTHapsK
— ANI (@ANI) May 2, 2020
आरोपी का नाम अनमोल मेहमी बताया जा रहा है जो 20 साल का है उसके पिता परमिंदर कुमार हैं जिनकी इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस की दुकान है इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और उसके पिता के ऊपर हत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :महिला का आरोप: विधायक देवेंद्र के भाई धर्मेंद्र ने कहा- ‘मैं अपने खिलाफ लिखने वाले को माफ नहीं करता’
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक बेकरी सामान लेने के लिए कार लेकर निकला था लेकिन पुलिस चेकिंग के दौरान चालान से बचने के लिए उसने यह हरकत की।
इस मामले पर पंजाब के DGP ने ट्वीट कर कहा - इस तरह के मामलों में पंजाब पुलिस किसी को नहीं छोड़ेगी,सावधान रहें।
Jalandhar based Anmol Mehmi, driver of Ertiga vehicle,which almost ran over ASI Mulkh Raj, arrested& his father Parminder Kumar (car owner),both booked for attempt to murder etc by @cp_jal.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) May 2, 2020
Punjab Police has a ‘zero tolerance policy’ against such acts.
All advised due caution!
यह भी पढ़ें :रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा देश, Lockdown पर जारी है मंत्रियों की मंत्रणा