हाल ही में लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानें खुल चुकी है जिसके बाद से लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों को देखा जा सकता है। इसे लापरवाही कहें या निडरता, जो लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के लगातार भीड़ जमाये जा रहा है।
बेंगलुरु में एक अजीब घटना हुई अब इसे दारू के प्रति प्रेम कहें या फिर समर्पण।
यह भी पढ़ें :कहां है कानून: शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर, धारा-144 का उल्लंघन भी
दरअसल बेंगलुरु में जैसे ही सुबह शराब दुकान खुली एक व्यक्ति शराब दुकान के सामने पूजा करने लगता है जी हां सही सुना आपने शराब दुकान के सामने बकायदा नारियल फोड़ता है आरती कर प्रणाम करता है ठीक वैसे ही जैसे हम किसी अच्छी चीज होने पर उसका शुभारंभ करते हैं।
बताते चलें कि ट्विटर पर एक वीडियो वायरल होता है जिसे बालाजी नामक यूजर ने शेयर किया है सुबह से लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
देखिए वीडियो :
यह भी पढ़ें :नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने पूछा- ‘डिलीवरी ब्वॉय एक नंबर की दारू देंगे या दो नंबर की, पैसा खजाने में जाएगा या जेबें भरेंगी…’
इस वीडियो को 68000 लोग लगभग देख चुके जबकि 1000 लाइक्स भी आ चुकी है रिट्वीट करने वालों की संख्या 200 से भी ऊपर है।
ऐसी ही भीड़ भाड़ जब दिल्ली के शराब दुकानों में हुई तो वहां पुलिस ने बल प्रयोग किया और मामला कंट्रोल में नहीं होने पर दुकान ही बंद करवा दी।
यह भी पढ़ें : मंदी के दौर में करोड़पति बनाने आ रहे बिग बी ✍️जितेंद्र शर्मा