केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को दो सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है। अब देश में 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दूसरे चरण का लॉकडाउन तीन मई को खत्म हो रहा है, इसके बाद चार मई से तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होगा। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें : रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में बंटा देश, Lockdown पर जारी है मंत्रियों की मंत्रणा
यह भी पढ़ें : बड़ी राहत : एलपीजी गैस सिलेण्डर के दामों में कटौती, जानिये कितने का हुआ सिलेण्डर
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हजार के पार
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या अब तक 35 हजार पार कर गई है। बताया गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1993 नए मामले सामने आए हैं, 73 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 35043 हो गए हैं और इस खतरनाक कोविड-19 से अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: श्रमिकों की घर वापसी के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मांगी विशेष ट्रेन
यह भी पढ़ें: लाखो के फ़र्ज़ी भुगतान के मामले में महिला अधिकारी समेत CEO सस्पेंड
रागनीति के ताजा अपडेट के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर पर हमें फालो करें।