जांजगीर - चाम्पा : कोरोना महामारी हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में मंदिर न्यास द्वारा सहयोग
देश- प्रदेश में कोरोना महामारी की व्यापकता को समझते हुए श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास एवं चंद्रहासिनी विद्यापीठ चन्द्रपुर द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 500000 पाँच लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है. कोरोना महामारी के फलस्वरूप लाकडाउन (बंद) कर्फ्यू के दौरान कमजोर वर्ग, दिहाड़ी मजदूर मुसाफिर, फंसे हुए राहगीर, जरूरतमंद आदि लोगों को भोजन, पेय पदार्थ एवं अन्य अति आवश्यक वस्तुएं दिनांक 01 अप्रेल 2020 से 14 अप्रेल 2020 तक उपलब्ध कराने हेतु ब्लॉक डभरा के समस्त ग्राम (जांजगीर चाम्पा) को मदद पहुचाने हेतु प्रतिबद्ध है।
इसी क्रम में जल्द ही संपर्क हेतु आपको सूचित किया जायेगा.
आपके सहयोग हेतु सदैव तत्पर ..
श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास एवं चंद्रहासिनी विद्यापीठ चंद्रपुर