रायपुर। भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में 5 करोड़ लोगों को भोजन कराएगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने भोजन मिशन के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। इसके लिए लोकेश कावड़िया को प्रदेश संयोजक और पुरन्दर मिश्रा को सह संयोजक बनाया गया है।
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री पवन साय ने इस आशय की सूचना जारी की है, वहीं जिलों में भाजपा जिलाध्यक्षों को जिला संयोजक और मंडल अध्यक्षों को मंडल संयोजक बनाया गया है। जो कि स्थानीय प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं से तालमेल बिठाकर इस भोजन बॉटने के मिशन को सफल बनाएंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आह्वान पर प्रदेशाध्यक्ष श्री विक्रम उसेंडी जी द्वारा छत्तीसगढ़ में #Covid_19 के कारण लॉकडाउन होने से नागरिकों हेतु भोजन आदि की समस्या के समाधान के लिए कोडिनेटर एवं सब कोडिनेटर के रूप में श्री लोकेश कावडिया एवं श्री पुरन्दर मिश्रा जी की नियुक्ति की गयी है।