जांजगीर जिले में 209 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं उन सभी केंद्रों में किसानों का स्वागत सरकार की धान खरीदी, कर्ज माफी, एपीएल - बीपीएल तथा सबसे ज्यादा धान खरीदी जाने वाली छत्तीसगढ़ सरकार की जानकारी देता हुआ होर्डिंग लगाया गया है यह होल्डिंग्स किसने भेजा, किसने आर्डर दिया, कौन लगा कर गया इसकी जानकारी खरीदी प्रभारी के पास भी नहीं है और उसके बाद प्रभारियों को 9816 रुपए का बिल भेजा जा रहा है इसी तरह अगर 209 केंद्रों में इस बिल का आंकड़ा देखा जाए तो कुल 20 लाख 51 हजार 544 रूपए की वसूली की जाएगी
यह पूरा मामला समझ से बाहर नजर आ रहा है समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों के प्रभारियों से सरकार की योजनाओं का पोस्टर लगाकर वसूली करने का मामला सामने आया है जांजगीर जिले में 209 धान खरीदी केंद्र में अनजान लोगों ने इस पोस्टर को लगा तो दिया जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सहकारिता व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकम तथा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का फोटो लगाकर काफी बड़ी पोस्टर लगाई गई है और अपनी मर्जी से लगा कर गए, ना तो अपना परिचय दिया ना ही यह बताएं कि वह किस संस्था या किस माध्यम से आए हुए हैं बस आए, लगाए और चले गए और यह भी नहीं बताया कि इसका पैसा देना पड़ेगा| अब खरीदी प्रभारियों को बिल मिलने पर समझ नहीं आ रहा है कि यह क्या हो रहा है
प्रदेश सरकार की फोटो तथा छत्तीसगढ़ शासन की मोनो का गलत उपयोग किया गया जो पोस्टर खरीदी केंद्रों में लगाए गए, एक हिस्से में मुख्यमंत्री सहित सहकारिता मंत्री के फोटो लगाए गए हैं साथ ही साथ उनमें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित और लागू योजनाओं का उल्लेख किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ शासन का मोनो भी लगा हुआ है और दूसरी ओर किसानों के समर्थन मूल्य तथा छत्तीसगढ़ में खरीदे गए धान एपीएल बीपीएल खाद्यान्न वितरण की जानकारी दी गई है इस तरह से छत्तीसगढ़ शासन के मोनो का उपयोग करना गलत है जबकि इसकी जानकारी सिद्ध नहीं हो पा रही है कि यह प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया है
समृद्धि ग्लोबल समिति द्वारा भेजा गया है बिल :
खरीदी प्रभारियों को जो बिल भेजा गया है वह एक समिति "समृद्धि गोग्लोबल रायपुर" का बताया जा रहा है प्रभारियों को मिले बिल में इसी समिति का नाम लिखा हुआ है और इसकी कोई जानकारी नहीं है कि यह संस्था कोई सरकारी संस्था है या किसी तरह की योजना से जुड़ा हुआ, कुछ भी जानकारी उसमें शामिल नहीं है और नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर में फोन करने पर लगातार फोन बंद आ रहा है
रायपुर से आया था फोन :
रायपुर से किसी सलूजा का फोन आया था जो पेमेंट की बात कर रहा था उन्होंने पंजीयक द्वारा भेजने का दावा किया है लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई निर्देश दिया है नहीं दिया है ना पंजीयक से ही हुई पत्र आया है इसलिए उस फोन करने वाले व्यक्ति को ही बैंक बुलाया गया है अभी तक पेमेंट नहीं किया गया है शंकर साहू ब्रांच मैनेजर पामगढ़
देखा है लेकिन बिल की जानकारी नहीं है
विनोद साहू जो जयजयपुर के प्रभारी ब्रांच मैनेजर है उन्होंने कहा खरीदी केंद्रों में पोस्टर तो लगे लोगों से ऐसा सुना है बिल आ रहा है किंतु मेरे पास अभी बिल की जानकारी नहीं है आया भी होगा तो प्रभारियों ने मुझे नहीं बताया पूछ कर ही बता पाऊंगा
अज्ञात लोग पिकअप में आए और पोस्टर लगा दिया
कुछ अज्ञात लोग पिकअप में आए और पोस्टर जबरन लगा दिए प्रभारियों से बिल के संबंध में कुछ नहीं कहा गया था अब दिल दिया जा रहा है धनीराम साहू समिति प्रबंधक शक्ति
रजिस्ट्रार बोले- आई हैव नो आइडिया
पंजीयक सहकारी संस्थाएं आईएएस इंदर गुप्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने व्हाट्सएप पर ही टेक्स्ट किया कि आई हैव नो आइडिया